Facts Jio Phone Jio Phone Video Calling

जियो फोन मे विडियो कॉल कैसे करे – Jio Phone se Video Call पूरी जानकारी हिन्दी में

Written by WikiHi

How to Make Video Call In Jio 1500? – नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको jio phone से jio phone और किसी Smartphone में video Call कैसे करें उसकी पूरी जानकारी देने जा रहे है।

Reliance Jio phone se video calling आप भी कर सकते है। हम आप सभी को बेहद ही आसान भाषा मे समझाएँगे की किस तरह आप भी अपने Jio Phone Video Calling Setting कर के आप भी विडियो कॉल के मजे उठा सकते हो।

Video Call आज के ज़माने में एक आम बात हो गयी है ऐसे में आप कैसे पीछे रह सकते हैं ये बात और है कि आपके पास Jio phone है। यदि आपके पास Jio Phone भी है तव भी आप विडियो कॉल का आनंद उठा सकते हैं।

Jio phone video call के इस पोस्ट में आप सभी ये सिख पाएंगे कि Jio Phone से Jio Phone , Jio Phone से दुसरे smartphone, किसी smartphone से Jio Phone पर आप विडियो कॉल किस प्रकार आसानी से कर सकते हैं।

Jio Phone 1500

जियोफोन एक 4G feature phone है, लेकिन Basic smartphone के सभी कार्य आसानी से किए जा सकते हैं। Voice call, SMS, Roaming और STD जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए ग्राहकों को कोई पैसा नहीं देना होगा। इस श्रेणी के मोबाइलों को देखने के लिए जियोफोन बहुत अच्छा है। इसकी 2.4 इंच की स्क्रीन काफी चमकीली है, जो वीडियो कंटेंट देखने के लिए अच्छी है।

Jio Phone se Video Call

वैसे तो jio से Jio phone मे विडियो कॉलिंग करना आसान है लेकिन Jio phone से किसी Smartphone मे विडियो कॉल करने के लिए आपको Play Store से एक App Download करना होगा जिसकी जानकारी और Download Link नीचे दिया गया है। App डौन्लोड करना इसलिए जरूरी है क्यूंकी ये direct यह VoLTE का Use कर के यह विडियो कॉल नहीं कर सकता इसलिए आपको इसके लिए App Download करना जरूरी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप जिओ फ़ोन के whatsapp से भी विडियो कॉल नहीं कर पाएंगे इस लिए ये ट्रिक आपके लिए उपयोगी जरुर साबित होगी.

Jio phone से Jio phone मे Video Calling कैसे करे?

सबसे पहले हम आपको Jio फोन से Jio फोन मे विडियो कॉलिंग कैसे करें उसकी जानकारी देने जा रहे है। उसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा :-

आप और आप जिसे call करना चाहते हैं उनके पास एक VoLTE compatible 4G handset जरुर से होना चाहिए, इसके साथ Jio Join app भी दोनों ही devices में installed होनी चाहिए और इसके अलावा दोनों ही Jio 4G Network के साथ connected होनी चाहिए।

आपको बताते चलें कि jio phone me video call करने के लिए आपके पास Jio video cal App होना चाहिए और यदि आपके पास जिओ विडियो कॉल एप्प नहीं है तो आप इसे जिओ स्टोर से इनस्टॉल जरुर कर लें.

तो चलिए अब जानते हैं की कैसे jio phone से jio phone पर video call कैसे करें :

  • अपने mobile phone से एक number को enter करें अपने contact से जो की capable हो video calling के लिए और फिर tap करें camera icon पर।
  • फिर Select करें एक phone number जो की indicate हुआ हो एक camera icon के साथ, इसका मतलब यह है की इन्हें आप video call कर सकते हैं।
  • इसके बाद उस Camera icon को click करने के बाद उस इंसान से video कॉल कर बातें कर सकते हो।

आप चाहें तो एक HD Voice call को upgrade कर सकते हैं एक Video call में, इसके लिए आपको tap करना होगा Switch icon पर in-call screen में.

Jio Phone Me Video Call Kaise Kare

यदि आप अपने जियो फोन से किसी Smartphone मे विडियो कॉल करना चाहते है तो सबसे पहले उस Smartphone मे Jio Chat App जरूर Install होना चाहिए। नीचे दिये गए लिंक से Jio Chat app Download कर सकते हैं।

Video call करने से पहले आपको उस पर्सन का नंबर अपने फ़ोन में सेव करना होगा और याद रखें कि आपके फ़ोन का डाटा ऑन जरुर होना चाहिए।

तो जब आपने इतना कुछ सिख लिए जिओ फ़ोन विडियो कालिंग करने के बारे में तो आप आइये जानते हैं स्टेप बाई स्टेप कि Jio Phone Me Video Call Kaise Karte Hain

Happy Bathade Shayri
Dr. APJ Abdul Kalam Quotes & Thoughts

Jio phone se video calling kaise kare

  • आपको अपने जिओ फ़ोन में Jio video call एप्प खोलना है इसके लिए आप जिओ विडियो Call Button को थोड़ी देर तक दबाये रख सकते हैं.
  • अब यहाँ पर आपके सामने दो आप्शन होंगे जैसे किसी भी समान्य फ़ोन में देखने को मिल जाता है है…. recent और contacts. ध्यान रखें कि आपको जिसको विडियो कॉल करना है उसका नंबर पहले से ही आपके फ़ोन में सेव है.
  • अब Content बाले आप्शन में जिसे भी विडियो कॉल करना है उस पर क्लिक करें और कॉल की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं।

तो इस प्रकार आप बहुत ही आसान तरीके से सिखा कि jio phone se video call kaise kare. अब आशा है कि jio video call आप काफी आसानी से कर पाएंगे बिना किसी दिक्कत के।

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट jio phone me video call kaise kare में आपने काफी विस्तार से सिखा है कि jio phone video calling setting का उपयोग करके कितनी आसानी से आप विडियो कॉल कर सकते हैं|

तो अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि यह आप जैसे और भी लोगों तक पहुंच सके और यह उनके लिए मददगार भी होगा।

About the author

WikiHi

Leave a Comment