सरकारी योजना

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana (PM-SYM) 2022: हर महीने मिलेगा 3 हजार पेंशन यहाँ से देखे आवेदन करने की प्रकिया

Written by WikiHi

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2022 – नमस्कार दोस्तों, ‎प्रधानमंत्री श्रम योगी मनधन योजना (PM-SYM) की स्थापना योगी मानधन में वित्त मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा की गई थी. प्रधानमंत्री श्रम योगी मनधन योजना 2022 के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिये. तो चलिए जानते है आवेदन करने की प्रकिया और आवेदन करने में क्या क्या दस्तावेज लगेगा. इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सभी उम्मीदवार इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़े.

केंद्र सरकार ने यह सुचना दी है की जिन उम्मीदवारों की मासिक आय 15000 से कम हैं, और वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं. वह प्रधानमंत्री मनधन श्रम योगी योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार को 60 साल के बाद ₹3000 की राशी हर महीने पेंशन की रूप में दी जएगी. पंजीकरण करने के लिए सभी उम्मीदवार इस आर्टिकल में दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

PM kisan Samman Nidhi Yojana

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2022 Overview: 

ArticlePradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2022
CategoryYojana
Name of Yojanaप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
Pension AmountRs.3000 Per Month
Apply StatusStarted Now
Apply ModeOnline
Official Websitewww.maandhan.in

What is Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana?

केंद्र सरकार ने लोगों को इन बाधाओं से दूर करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाती है. ऐसे ही केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मनधन योजना श्रमिकों के लिए शुरू की गई पेंशन स्कीम है. इस योजना के अनुसार श्रमिकों के खाते में 60 साल के बाद उसको ₹3000 प्रति महीने उनके खाते में दिए जायेंगे. इस योजना की रजिस्ट्रेशन करने से पहले श्रमिकों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

पहले श्रमिकों को इस योजना के तहत पहले कुछ सालों तक आपको इस योजना में पैसें जमा करने होंगे. और फिर जैसे ही आपकी उम्र 60 साल हो जाती हैं, तो आपको हर महीने ₹3000 प्रति माह वेतन के तौर पर दिए जाएंगे. जिससे की उनका जीवन अच्छे से चल सकें. आपकी सुविधा के लिए निचे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ स्टेप्स शेयर किया हैं.

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Eligibility:

  • इस योजना के तहत, जो लोग इसका लाभ उठाना चाहते हैं, वे एक श्रमिक होने चाहिए.
  • आवेदन करने वाले श्रमिक की मासिक आय 15000/- से कम होनी चाहिए.
  • आवेदन करने वाले श्रमिक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदन करने वाले श्रमिक किसी भी तरह का कोई टैक्स भरते होंगे. केवल उनको ही इस योजना का लाभ मिलेगा.
  • आवेदन करने वाले श्रमिक के पास किसी भी बैंक का बचत खाता का पासबुक होना चाहिए.
  • आवेदन करने से पहले श्रमिक के पास अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड होना जरुरी है, अन्यथा उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

Document Requirement Pm Shram yogi Mandhan Yojana:

  • Passport size photo
  • Aadhar Card
  • Identity card
  • Mobile number
  • Postal address
  • Savings Bank Account / Jan Dhan account number with IFSC

अगर आप इस योजना से जुडी और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. तो आप 14434 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Premium Amount in Shram Yogi Mandhan Yojana:

Entry AgeSuperannuation AgeMember’s monthly contribution (Rs)Central Govt’s monthly contribution (Rs)Total monthly contribution (Rs)
(1)(2)(3)(4)(5)= (3)+(4)
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

Steps to Apply for Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana (PM-SYM) 2022:

‎आवेदकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मनधन योजना (PM-SYM) 2022 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें :-

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री श्रम योगी मनधन योजना के अधिकारिक वेबसाइट – https://maandhan.in/ पर जायें.
  • अब सभी लोग इसके होम पेज पर Click Here To Apply Now के लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपको Self Enrollment का ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करे जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. उसके बाद आप Proceed के बटन पर क्लिक कर दे. उसके बाद स्क्रीन पर अपना Name, Email Id और Capcha Code को दर्ज करे, और फिर “Generate OTP” विकल्प पर क्लिक कर दे जिससे आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा. OTP को दर्ज करें, और सत्यापित करें पर क्लिक कर दे.
  • अब आपको सभी जानकारी फॉर्म में भरना होगा. पंजीकरण फॉर्म में फोटो, आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन पत्र जमा करना होगा.
  • अब आप इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें.

Some Important Link:

Online ApplyClick Here
Know About SchemeClick Here
Official WebsiteClick Here
Our Official Site Click Here

About the author

WikiHi

Leave a Comment