Hindi Messages Hindi Shayari Hindi Status Hindi Story Hindi-Quotes Images Makar Sankranti

Top 21 Makar Sankranti Status|Shayari|Greetings 2023 in Hindi

Written by WikiHi

Makar Sankranti 2023 Status:- मकर संक्रांति का त्योहार पूरे देश भर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, इस दिन आपको क्या बच्चे या बूढ़े, सभी आपको छत पर दिखेंगे। जैसे भारत के सभी जवान और बूढ़े बच्चे बन गए। इस त्योहार को खिचड़ी, उतरायण, पोंगल आदि नाम से भी जाना जाता है। मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के जरिए मैसेज भेजकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं (Makar Sankranti Ki Shubhkamnaye) देते हैं। यदि आप भी अपने चाहने वालों को शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं Makar Sankranti Status, Makar Sankranti Shayari, Makar Sankranti Greetings हिंदी मे.

Makar Sankranti Status in Hindi

1 🙂 मिठे मिठे गुड़ में मिल गया TiL, उड़ी पतंग और खिल गया DiL. चलो उड़ाये पतंग सबलोग Mil. Happy Makar Sankranti 2023

2 🙂 मकर संक्रांति का त्यौहार सबने
अपनाया पंजाबी, हिन्दू, मुस्लिम,
सीख ईसाई सबने मिलकर मनाया,
गुड और तिल के पकवान को सबने
खाया बच्चों ने खूब पतंग को उड़ाया
Happy Makar Sankranti सबने दिल से दोहराया.

3 🙂 बाजरे की रोटी, निम्बू का आचार, सूरज की किरणें, चाँद की चांदनी और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशाल. मुबारक हो मकर संक्रान्ति का त्योहार

4 🙂 मकर संक्रांति के दिन
आपके जीवन का अंधेरा छंट जाए
एवं ज्ञान और प्रकाश से
आपका जीवन उज्ज्वल हो जाए।
Happy Makar Sankranti

5 🙂 ठण्ड की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना, क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना, कहीं जगह जगह पतंग है उड़ना, कहीं गुड कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खानामकर संक्रांति की मुबारकां

Makar Sankranti Shayari in Hindi

6 🙂 मंदिर की घंटी, पुजा की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की हरियाली
आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार।
मंदिर में बजने लगी है घंटियाँ
और सजने लगी है आरती की थाली
सूर्य की रोशन किरणों के साथ
अब तो सुनाई देती है एक ही बोली
मकरसंक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए।

7 🙂 तिल हम हैं और गुड़ हैं आप, मिठाई हम हैं और मिठास हैं आप, साल के इस त्योहार से हो रही है शुरुआत, आपको हमारी तरफ सेमकर संक्रांति की मुबारकबाद!

8 🙂 काट ना सके कभी कोई पतंग आप की,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छु लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकमाए!

9 🙂 सूर्य का त्यौहार लाएगा आपके जीवन में ज्ञान और खुशियों का भंडार मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार Happy Makar sankranti 2023

10 🙂 हो मिठास की बोली,
मीठे और हर वक्त मीठी
जुबान त्यौहार है
मकर संक्रांति का और
आपको भी हमारा यही पैगाम
Happy Makar Sankranti

Makar Sankranti Greetings in Hindi

11 🙂 बासमती चावल हो और उड़द की दाल
घी की महकती खुशबू हो और
आम का आचार दहीबड़े की
सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सभी को
खिचड़ी का ये भीना त्यौहार
Happy Makar Sankranti

12 🙂 चिक्की की खुशबू, लड्डू की बहार उत्तरायण का त्योहार आने को तैयार थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार मुबारक हो आपको संक्रांति का त्योहार Happy Makar sankranti 2023

13 🙂 उडी वो पतंग और खिल गया दिल
गुड की मिठास में देखों मिल गया तिल
चलो आज उमंग-उल्लास में खो जाए हम लोग
सजाएँ थाली और लगाए
अपने भगवान को भोग!
Happy Makar Sankranti

14 🙂 पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो कांटों का सामना, जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे, संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना Happy Makar Sankranti 2023

15 🙂 तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग..  हैप्पी मकर संक्रान्ति

Happy Makar Sankranti Wishes In Hindi

16 🙂 फसलें हरी थी अब सुनहरी होने को चली,
हवा थी बहुत सर्द अब कुछ गुनगुनी सी चली
मैंने सोचा काम बहुत हुआ, यादें गुनगुनाने चली
मकर संक्रांति है दोस्त, तिल-गुड की मिठास बहने चली।

17 🙂 टिल हम हैं और गुड आप, मिठाई हम हैं और मिठास आप, साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुवात, आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद Happy Makar Sankranti 2023

18 🙂 सर्द-सी थी सुबह अब तक,
कुछ गुनगुनी हुई
ऊँघती-सी लगती थी औस,
अब चमकीली हुई
मिठास तो पहले थी
इस गुड और तीली में
जाने क्या है बात है
आज कुछ ज्यादा अपनी सी हुई

19 🙂 तन में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन, गुड़ में जैसे मिठापन, होकर साथ हम उड़ाये पतंग, भर दें आकाश में अपने रंग. Happy Makar Sankranti 2023

20 🙂 खुले आसमान में जमी से बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!

21 🙂 ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी।
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी।
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी।
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।

About the author

WikiHi

Leave a Comment