Facebook Poke Facts Hindi Facts

फेस्बूक पर “POKE” का मतलब क्या होता है? Poke Means In Hindi

Written by WikiHi

Facebook Account बनाकर चलाना आज के टाइम मे बहुत ही आसान है। Facebook के अंदर बहुत सारे useful Features भी है। लेकिन कुछ Features ऐसे है जिनके बारे मे हमे पता नहीं होता। जिसमे से एक POKE भी है जिसका मतलब क्या होता है बो ज़्यादातर लोगो को पता नही होता। जब हमे Facebook चलते बक्त “Poked You” का Notification आता है तो हम समझ नही पाते की इसका मतलब होता क्या है?

ऐसे में आप सभी जानना चाहते होंगे कि वास्तव में पोक का मतलब क्या होता है और पोक का उपयोग क्या होता है. सीधे तौर पर कहें तो Facebook poke means in hindi क्या होता है.

Poke का मतलब समझने के लिए हमको सबसे पहले हमे ये जानना जरूरी है इसका क्या Use है औए इसे कैसे Use करे, क्यूंकी की इसका कुछ तो Use होगा तब ही इसे Facebook मे add किया गया है।

Facebook “POKE” होता क्या है ?

Facebook में Poke करने का अर्थ है कि आप उस फेसबुक User का ध्यान अपनी ओर खीचना चाहते हैं ठीक उसी तरह जिस तरह जब Real Life में आप किसी का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं तो और वो नहीं सुन पता है तो हम उसे अपने हाथ से छूकर उसका ध्यान आकर्षित करते हैं.

आसान श्बदों मे कहे तो जब हम Real Life अपने बगल में खड़े किसी व्यक्ति को कुछ कहते है और वह हमारी बात नही सुन पाता है तो हम उसे अपने हाथ से छूकर उसका ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। बस ऐसा ही सिस्टम फेसबुक के Virtual World में Poke के रुप में हैं। यदि आपका दोस्त आपके Messages का Reply नही दे रहा है या वो आपके Post पर Like, Comment नही करता है तब आप उसे Poke कर सकते हैं।

Facebook पर Poke भेजना

किसी को poke send करने के बहुत सारे कारण होते हैं, (चाहे वो आपके friend list में शामिल हो या ना हो, दोनों ही तरह की लोग आपको poke send कर सकते है) जैसे कि:

  • तुरंत Hello करने के लिए,
  • किसी को ये याद दिलाने के लिए की वो message पर आपके reply का इन्तेजार हैं,
  • ये check करने के लिए की क्या कोई person अभी facebook login किया है,
  • सिर्फ मजाक करने के लिए ।

Facebook पर “Poke Back’ क्या होता है?

यदि आप किसी फेसबुक यूजर को पोक करते हैं और फिर वो आपको भी Poke Back करता है तो इस प्रकार ये mutual हो जाता है और इसका मतलब है कि अब आप और वो दोनों एक दुसरे के पोस्ट को कुछ समय तक देख सकते हैं अपने फेसबुक timeline पर चाहे वो आपका फेसबुक फ्रेंड हो या नहीं हो.

Poke का सामान्य अर्थ क्या होता है ? Poke Hindi Meanings

  • धकेलना
  • प्रहार
  • सिंग मारना
  • उकसाना
  • कोंचना
  • नुकीली चीज से धकेलना
  • कुरेदना
  • इत्यादि….

सीधे तौर पर कहें कि यदि आपको कोई फेसबुक पर Poke करता है मतलब वो चाहता है आपसे कनेक्ट होना ऐसे में आप उसके प्रोफाइल को देख सकते हैं और यदि वो आपका कोई फ्रेंड या करीबी हो तो फिर उसे फ्रेंड के रूप में ऐड करके फेसबुक चैट कर सकते हैं।

Facebook पर किसी को Poke कैसे करें?

अगर आपक किसी को फेसबुक पर पोक करना चाहते है तो निचे के स्टेप बाई स्टेप जानकारी को फॉलो करके आप काफी आसानी से ऐसा कर सकते हैं. Facebok Poke Method in Hindi

  • अपने फ़ोन के Facebook app से, उस person के profile पर जाइए,
  • उसके cover photo के नीचे आपको vertical तीन dot “(…)” का एक icon दिखेगा,
  • Drop-down menu को open करने के लिए उस vertical dot पर क्लिक कर दीजिये,
  • और poke option पर क्लिक कर दीजिये ।

किसी को आपको Poke करने से कैसे रोके? 

अगर आप किसी को अपने आप को poke करने से रोकना चाहते हैं तो, तो आप उसे Block कर सकते है। जिससे वह आपको Poke नही कर पाएगा और ना हीं आपको message कर पाएगा यहाँ तक कि अब वो आपके प्रोफाइल को भी नहीं देख पायेगा. ऐसा करने के लिए आप निचे के स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं….

  1. सबसे पहले आप जिसे भी Block करना चाहते हैं उसके Facebook Profile पर विजिट करें.
  2. अब यहाँ पर जो साइड में आपको तीन dot “(…)” बाले आप्शन दिखाई दे रहे हैं उस पर क्लिक करें.
  3. कुछ आप्शन यहाँ पर आपको दिखाई देगा जिसमे से एक Block का आप्शन भी होगा.
  4. अब आप block पर क्लिक कर दें और उसके बाद confirm कर दें और इस प्रकार आप उस व्यक्ति को फेसबुक पर block कर सकते हैं।

आप भी इसका ज्यादा Use नहीं कर सकते :

अगर आप भी इसका ज्यादा Use करते है तो आपकी ID Block हो सकती है। Facebook के अनुसार इसका ज्यादा Use करने का मतलब है की ये ID आपकी नहीं है और आप किसी दूसरे के ID का गलत इस्तेमाल कर रहे हो।

इसका कारण यह की मैंने आपको ऊपर आपको बताया की इसका मतलब प्रहार से है। अगर आप ऐसा बार बार करते है तो आप Spam मे आएंगे।

POKE का Use करे लेकिन बार बार किसी को परेशान करने के लिय नहीं नही तो फिर आपकी अपना ID भूलना पर सकता है। आपके Friends आपकी ID को Report कर Block भी करबा सकते है।

जब हो जाए आपके Commenting, Sharing Blocked:-

कभी कभी किसी गलती की ब्जह से Facebook से हमारे Commenting, Sharing Blocked हो जाती है, तो हम Poke Use करते है । ऐसा इसलिए होता है हम FB पर बहुत ज्यादा Spam Link share करते है या फिर spam comment करते है तो Facebook को लगता है हम कुच्छ गलत कर रहे है।

Facebook को लगता है की आपकी ID से FB पर Spamming ज्यादा हो रही है जिसके चलते आपको Fb ID को 2-3 दिनो तक ब्लॉक कर दिया जाता है।

इसे फिर से Unblock करने के Poke ही उपाय है, आप अपने किसी दोस्त को कहना होगा की बो आपको Poke करे जिससे Facebook फिर से आपको Real User मानते हुये आपकी ID को जल्दी से Spamming से बाहर निकाल देती है।

About the author

WikiHi

Leave a Comment