Computer History of Computer Laptop

Computer क्या है, और कैसे काम करता है। What is Computer in Hindi.

Written by WikiHi

Computer:~ नमस्कार दोस्तों, आज हम यहा कम्प्युटर क्या है और कम्प्युटर की परिभाषा क्या है, इन सब विषयों पर बात करेंगे।

आज के युग कम्प्युटर कितना बड़ा साधन हो चुका किसी महत्वपूर्ण डाटा को सेफ से रखने के लिए, हम बिना किसी टेंशन के सारी जरूरत Files के डाटा अपने कम्प्युटर के सेफ लॉकर मे रख देते हैं। मुझे पता है की आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी पता है. पर क्या आपको ये पता है की ये कैसे काम करता है, किसने इससे पहले बनाया, किस किस दोर से होकर ये गुजरा है. कंप्यूटर के विसेश्ताओं में कितने बदलाव देखने को मिले इतने वर्षों में.

इसलिए आज हम आपको कम्प्युटर क्या है और इसकी परिभासा, कंप्यूटर का फुल फॉर्म और ये काम कैसे करता है की पूरी जानकारी देने जा रहे है, सारी बातों को जानने के लिए इस आर्टिक्ल को अंत तक जरूर पढे।

कम्प्युटर क्या है? [ What is Computer ]

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो उपयोगकर्ताओं द्वारा दर्ज किए गए डेटा से जानकारी प्रदान करता है, या सीधे कह सकता है कि कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करता है।

एक ऐसा electronic device, जिसे design किया गया है Information के साथ काम करने के लिए. ये शब्द कंप्यूटर Latin के शब्द ‘computare’ से लिया गया है जिसका अर्थ है Calculation करना या Programmable Machine

इसका मुख्य तोर से तीन काम है. पहला डाटा को लेना जिसे हम Input भी कहते है, दूसरा काम उस डाटा को Processing करने का होता है और आकिर काम उस processed डाटा को दिखाने का होता है जिसे Output भी कहते हैं।

कम्प्युटर के अबिष्कारक कौन है?

Modern कम्प्युटर का जनक Charles Babbage को कहा जाता है, क्योंकि उन्होने ही ने सबसे पहले Mechanical कम्प्युटर को डिज़ाइन किया था, Analytical Engine के नाम से भी जाना जाता है, उन्होने हीं सबसे पहले Analytical Engine को सन 1837 मे निकला था, इसमें Punch Card की मदद से डाटा को insert किया जाता था.

उनके इस engine में ALU, Baisc Flow control और Integrated Memory की concept लागु की गयी थी. इसी model पे ही Base करके आजकल के कंप्यूटर को design किया गया. इसी कारन उनका योगदान सबसे ज्यादा है. तभी उनको कंप्यूटर के जनक के नाम से भी जाना जाता है.

तो हम कंप्यूटर को एक उन्नत इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कह सकते हैं जो Input में उपयोगकर्ता से Raw data लेता है, फिर उस डेटा को सेट (निर्देश) के कार्यक्रम के माध्यम से Process करता है, और Output में अंतिम परिणाम प्रकाशित करता है। यह संख्यात्मक और गैर संख्यात्मक (अंकगणित और तार्किक) गणना दोनों को process करता है।

कम्प्युटर की परिभाषा और Computer की Full Form in Hindi

“कंप्यूटर उपयोगकर्ता द्वारा दर्ज किए गए डेटा को संशोधित करके उसे आउटपुट के रूप में परिणाम प्रदान करती है.”

आज, कंप्यूटर का उपयोग दुनिया के सभी क्षेत्रों में किया जाता है, जैसे कि अंतरिक्ष, फिल्म निर्माण, यातायात, उद्योग व्यापार, रेलवे स्टेशन, स्कूल, विश्वविद्यालय, हवाई अड्डा, आदि। अब यहाँ तक कि हवाई जहाज, रेलगाड़ियों और होटलों में सीटों का आरक्षण भी कंप्यूटर और इन्टरनेट की सहायता से होता है।

Computer Full-Form

तकनीकी रूप से कंप्यूटर का कोई पूर्ण रूप नहीं है। फिर भी कंप्यूटर एक काल्पनिक पूर्ण रूप है, जो की इस प्रकार हैं:~

  • C – Common
  • O – Operating
  • M – Machine
  • P – Particularly
  • U – Used in
  • T – Technology
  • E – Education and
  • R – Research

अर्थात Common Operating Machine Particularly Used in Technology Education and Research.

फेस्बूक पर “POKE” का मतलब क्या होता है?

History of Computer – कम्प्युटर का इतिहास

कम्प्युटर का इतिहास सटीक रूप से सिद्ध नहीं किया जा सकता है, लेकिन आधिकारिक तौर पर कंप्यूटर के विकास को पीढ़ी के अनुसार वर्गीकृत किया गया है। इन्हें मुख्य स्वर द्वारा 5 भागों में विभाजित किया गया है।

First Generation Vacuum Tubes {वैक्यूम ट्यूब} (1940-1956)

पहली पीढ़ी के कंप्यूटरों ने मेमोरी के लिए सर्किटरी और मैग्नेटिक ड्रम का उपयोग करने के लिए वैक्यूम ट्यूबों का इस्तेमाल किया। वे आकार में काफी बड़े होते थे और उन्हें चलाने में बहुत शक्ति की जरूरत पड़ती थी।

क्योंकि यह बहुत बड़ा था, जो यह काफी हीट उत्पन्न करती थी जो कई बार खराबी का कारण भी बनी। इनमे मशीन की भाषा का इस्तेमाल किया जाता था । UNIVAC और ENIAC इनके कुछ महत्वपूर्ण उदहारण है.

Second Generation Transistors {ट्रांजिस्टर} (1956-1963)  

दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटरों में ट्रांजिस्टरों ने वैक्यूम ट्यूब की जगह ले ली। ट्रांजिस्टर बहुत ही कम जगह लेते थे, छोटे थे, तेजी से थे, सस्ते थे और ज्यादा ऊर्जा कुशल थे। ये पहली पीढ़ी के कंप्यूटर की तुलना में कम गर्मी उत्पन्न करते थे लेकिन फिर भी इसमें गर्मी की समस्या अभी भी थी।

इनमे उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा जैसे COBOL और FORTRAN को इस्तमाल में लाया गया था।

Third Generation Integrated Circuits {एकीकृत सर्किट} (1964-1971)

तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में पहली बार एकीकृत सर्किट का इस्तमाल किया गया था। जिसमें ट्रांजिस्टर को छोटे छोटे कर सिलिकॉन चिप के अंदर डाला जाता था जिसे सेमी कंडक्टर ने कहा जाता है। इससे ये फ़ायदा हुआ की कंप्यूटर की प्रोसेसिंग करने की क्षमता काफी हद तक बढ़ गई।

पहली बार इस generation के computers को ज्यादा user friendly बनाने के लिए Monitors, keyboards और Operating System का इस्तमाल किया गया। यह पहली बार बाजार में लॉन्च किया गया।

Fourth Generation Microprocessors {माइक्रोप्रोसेसर} (1971-Present)

चौथी पीढ़ी की ये खासियत है की इसमें माइक्रोप्रोसेसर का इस्तमाल किया गया। जिससे हजारों इंटीग्रेटेड सर्किट को एक ही सिलिकॉन चिप में एम्बेडेड किया गया। इससे मशीन के आकार को कम करने में बहुत आसानी से हुआ।

माइक्रोप्रोसेसर के इस्तमाल से कंप्यूटर की दक्षता और भी बढ़ गई। ये बहुत ही काम समाया में बड़े बड़े कैलकुलेशन कर पा रहे थे।

Fifth Generation Artificial Intelligence {कृत्रिम बुद्धिमत्ता} (Present and Beyond)

पांचवीं पीढ़ी आज के दोर का है जहाँ की कृत्रिम बुद्धिमत्ता ने अपना दबदबा कायम कर लिया है। अब नई नई टेक्नोलॉजी जैसे स्पीच रिकग्निशन, पैरेलल प्रोसेसिंग, क्वांटम कैलकुलेशन जैसे कई एडवांस तकनीक इस्तमाल में आने वाली हैं।

ये एक ऐसी पीढ़ी हैं, जहाँ की कंप्यूटर की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होने के कारण स्वयं निर्णय लेने की क्ष्यमता आ चुकी है। धीरे धीरे इसके सारे काम ऑटोमैटिक हो जाएंगे।

Top 51 Small And Low Investment Business Ideas

कंप्यूटर की परिभाषा

Four Functions about computer are:

किसी भी आधुनिक डिजिटल कंप्यूटर के कई components हैं, लेकिन उन में से कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण हैं जैसे इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस, सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट), मास स्टोरेज डिवाइस और मेमोरी।

Accepts dataInput
Processes dataProcessing
Produces outputOutput
Stores resultsStorage

कंप्यूटर कैसे कार्य करता है

Input (Data): Input वो step है जिसमे की Raw Information को Input Device इस्तमाल करके कंप्यूटर में डाला जाता है. ये कोई letter, पिक्चर या कोई विडियो भी हो सकता है.

Process: Process के दौरान input हुए data को instruction के अनुसार processing की जाती है. ये पूरी तरह से Internal प्रोसेस है.

Output: Output के दौरान जो data पहले से process हो चुकी हैं उसको Result के तोर में show किया जाता है. और यदि हम चाहें तो इस result को save कर के Memory में रख भी सकते हैं Future के इस्तमाल के लिए.

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या है – Hardwere & Softwere

विभिन्न प्रकार के कंप्यूटरों के बारे में बात करने से पहले, हम दो चीजें जानते हैं जो सभी कंप्यूटरों में सामान्य हैं: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर।

Hardwere:~

हार्डवेयर आपके कंप्यूटर का एक हिस्सा है जिसमें एक भौतिक संरचना होती है, जैसे कि कीबोर्ड या माउस। इसमें कंप्यूटर के सभी आंतरिक भाग भी शामिल हैं, जिन्हें आप नीचे दी गई छवि में देख सकते हैं।

Softwere:~

सॉफ्टवेयर निर्देश का एक सेट है जो हार्डवेयर को दर्शाता है कि उसे क्या करना है और कैसे करना है। सॉफ्टवेयर के उदाहरणों में वेब पेज, गेम और वर्ड प्रोसेसर शामिल हैं। आपके कंप्यूटर पर जो कुछ भी आप करते हैं वह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर द्वारा किया जाता है। उदाहरण के लिए, अब आप वेब ब्राउज़र (सॉफ़्टवेयर) में इस टेक को देखते हैं, यह एक सॉफ़्टवेयर है और जब पृष्ठ पर क्लिक करने के लिए माउस का उपयोग किया जाता है, तो माउस एक हार्डवेयर होता है।

SSC Exam की तयारी कैसे करें?

Types of Computer in Hindi

कंप्यूटर के विभिन्न प्रकारों का वर्णन करने के लिए बहुत सारे शब्द हैं। इनमें से अधिकांश शब्दों का अर्थ है कंप्यूटर का आकार, अपेक्षित उपयोग या क्षमता……

1) Tower Model:

यह शब्द एक कंप्यूटर को परिष्कृत करता है जिसमें काउंटर में बिजली की आपूर्ति, मदरबोर्ड और मास स्टोरेज डिवाइस एक दूसरे के ऊपर रखे जाते हैं। यह डेस्कटॉप मॉडल के विपरीत है, जिसमें इन घटकों को अधिक कॉम्पैक्ट बॉक्स में संग्रहीत किया जाता है। टॉवर मॉडल का मुख्य लाभ यह है कि जगह की खपत कम करता है, जो अतिरिक्त भंडारण उपकरणों की स्थापना की सुविधा देता है।

2) Desktop model:

यह कंप्यूटर को एक डेस्क पर आराम से रहने के लिए डिज़ाइन किया गया है। डेस्कटॉप मॉडल कंप्यूटर बड़े और छोटे होते हैं, जबकि टॉवर कंप्यूटर आकार और लंबे होते हैं। उनके आकार के कारण, डेस्कटॉप मॉडल कंप्यूटर आमतौर पर तीन आंतरिक भंडारण उपकरणों तक सीमित होते हैं। बहुत छोटे डिज़ाइन किए गए डेस्क मॉडल को कभी-कभी स्लिमलाइन मॉडल के रूप में जाना जाता है।

Facebook से पैसे कमाने के-10 सबसे आसान तरीके

3) Laptop:

एक बहुत हल्का निजी कंप्यूटर। लैपटॉप आमतौर पर 6 पाउंड से कम वजन के होते हैं और ब्रीफकेस में आसानी से फिट होने के लिए काफी छोटे होते हैं। आकार के अलावा, लैपटॉप और व्यक्तिगत कंप्यूटर के बीच मुख्य अंतर स्क्रीन है। लैपटॉप कई प्रकार की तकनीकों का उपयोग करते हैं, जिन्हें फ्लैट पैनल तकनीकों के रूप में जाना जाता है, एक हल्के, गैर-भारित डिस्प्ले स्क्रीन का उत्पादन करने के लिए लैपटॉप स्क्रीन की गुणवत्ता काफी अलग है।

4) Tablet

अब बात करते हैं Tablet की जिसे हम Handheld कंप्यूटर भी कहते हैं क्यूंकि इसे बड़ी आसानी से हातों में पकड़ा जा सकते है.

इसमें Keyboard और Mouse नहीं होते, बस एक touch Sensitive स्क्रीन होता है जिसे typing और navigation के लिए इस्तमाल किया जाता है. Example- iPAD .

Parts of Computer in Hindi

यदि आपने कभी किस कंप्यूटर case के भीतर देखा होगा तो आपने ये जरुर पाया होगा की अन्दर छोटे छोटे कई components होते है, वो बहुत ही ज्यादा complicated दिखते हैं, पर वो actually में उतने complicated नहीं होते, तो चलिये हम आपको बताते हैं उनसब चीजों के बारे में :~

Motherboard

किसी भी कंप्यूटर का मुख्य सर्किट बोर्ड को मदरबोर्ड कहा जाता है। ये एक पतली प्लेट की तरह दीखता है पर ये बहुत सी चीज़ों की धारण किया हुआ है जैसे CPU, मेमोरी, कनेक्टर्स हार्ड ड्राइव और ऑप्टिकल ड्राइव के लिए, विस्तार कार्ड वीडियो और ऑडियो को नियंत्रित करने के लिए।

CPU/Processor

क्या आप जानते हैं कि Central Processing Unit यानि सीपीयू क्या है? यह कंप्यूटर केस के अंदर मदरबोर्ड में पाया जाता है। इसे कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है। ये किसी के कंप्यूटर के भीतर ही सारी गतिविधियों के ऊपर नज़र रखे हुए होता है।

RAM

RAM को हम Random Acess Memory के नाम से भी जानते हैं। ये सिस्टम का शॉर्ट टर्म मेमरी होता है। जब कभी कंप्यूटर कुछ कैलकुलेशन करता है तो ये अस्थायी रूप से परिणाम को RAM में सहेज कर देते हैं।
RAM को megabytes (MB) or gigabytes (GB) में मापा जाता हैं . जितना ज्यादा RAM होगा उतना हमरे लिए अच्छा है।

Hard Drive

Hard Drive वो component है जहाँ software, documents और दुसरे file को save किया जाता है. इसमें data लम्बे समय तक store होकर रहता है।

Power Supply Unit

Power supply unit का काम होता है की Main Power Supply से पॉवर लेकर उसे जरुरत के अनुसार दुसरे components में Supply करना.

कंप्यूटर का उपयोग (Application of Computer)

कंप्यूटर का इस्तमाल हम अपने जीवन में हर जगह करते आ रहे हैं और करते रहेंगे. ये हमारा एक अंग सा बन गया है. मैंने इसके कुछ इस्तमाल को आपकी जानकारी के लिए निचे लिखी हुई हैं:~

Use of Computer in Education:

शिक्षा में इनका सबसे बड़ा हाथ है, अगर कोई स्टूडेंट को किसी चीज़ के बारे में जानकारी चाहिए तो उसे कुछ मिनटों में ही ये जानकारी उपलब्ध हो जाती है इसकी मदद से। अनुसंधान से पता चला है की कंप्यूटर की मदद से किसी भी छात्र की सीखने के प्रदर्शन में काफी वृद्धि हुई है।

Health and Medicine: 

ये स्वास्थ्य और मेडिसिन के लिए एक वरदान है। इसकी मदद से आजकल मरीजों का इलाज बहुत आसानी से हो जाता है। आजकल सभी चीज़े डिजिटल हो गयी है जिससे बड़ी आसानी से बीमारी के बारे में पता चल रहा है और उस हिसाब से उसका इलाज भी संभव है।

Use of computer in the field of science:

ये तो विज्ञान की ही देन है। इससे research में बहुत ही आसानी होती है। आजकल एक नई ट्रेंड चल रही है जिसे सहयोगात्मक भी कहा जाता है जिससे दुनिया के सभी वैज्ञानिक एक साथ मिलकर काम कर सकते हैं।

Business: 

व्यापार में इसका बहुत बड़ा हाथ उत्पादकता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ने के लिए है। इसका इस्तमाल मुख्य तोर से मार्केटिंग, रिटेलिंग, बैंकिंग, स्टॉक ट्रेडिंग में होता है।

Defence:

सेना में भी इनका इस्तमाल काफी हद तक बढ़ गया है। जिनकी मदद से अब हमारी सेना और ज्यादा सशक्त बन गयी है। क्यूंकि आजकल सभी चीज़ों को कंप्यूटर की मदद से नियंत्रित किया जाता है।

ऐसी बहुत से जगह हैं जहाँ हम इसका इस्तमाल करते हैं हमारी जरुरत के अनुसार.

Hindi गाने Download करने के लिए 5 बेहतरीन Free Android Apps

Computer के Advantages क्या हैं?

वैसे ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कंप्यूटर ने हम इंसानों के जीवन को बहुत ही सहज बना दिया है अपने Speed, Accuracy और Storage के मदद से।

इससे इन्सान जब चाहें तब कुछ भी कर सकते हैं बचा सकते हैं और कुछ भी खोज आसानी से कर सकते हैं। हम कह सकते हैं कि कंप्यूटर एक बहुत ही बहुमुखी मशीन होता है क्यूंकि ये बहुत ही लचीली होती है अपनी नौकरियों को करने में।

  • Multitasking
  • Speed
  • Cost / Stores 
  • Accuracy
  • Data Security

Computer के Disadvantage क्या हैं?

Virus और Hacking Attacks

Virus एक destructive program होता है और हैकिंग उस अनधिकृत पहुंच को कहा जाता है जिसमें मालिक को आपके बारे में पता चलता है।
वहीँ एक बार ये आपके कंप्यूटर तक पहुँच जाता है तब आपके कंप्यूटर को बर्बाद कर देता है।

Online Cyber Crimes

ये ऑनलाइन साइबर-अपराध को करने के लिए कंप्यूटर और नेटवर्क का इस्तमाल किया जाता है। वहीँ साइबरस्टॉकिंग और आइडेंटिटी चोरी भी इन्ही ऑनलाइन साइबर-अपराधों के तहत आते हैं।

Less Employment opportunity

चूँकि कंप्यूटर एक साथ बहुत से कार्य को करने में सक्षम होता है इसलिए रोजगार के अवसर को बहुत नुकसान होता है।
इसलिए बैंकिंग क्षेत्र से लेकर किसी भी सरकारी क्षेत्रों की आप बात देख लो सभी भी कंप्यूटर को बहुत महत्व दिया जाता है लोगों के स्थान में। इसलिए बेरोजगारी केवल बढती ही जा रही है।

दुसरे disadvantage की बात करूं तब इसकी IQ नहीं होती है, ये बिलकुल ही users के ऊपर निर्भर करता है, इसकी कोई feeling नहीं होती है, ये खुद से कोई decision नहीं ले सकता है.

अब तक आपने क्या सीखा ?

अब तक आपको कंप्यूटर का introduction हिंदी में मिल चूका होगा. मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को कंप्यूटर क्या है (What is Computer in Hindi) और कंप्यूटर के प्रकार के बारे में पूरी जानकारी दी और आशा करता हूँ आप लोगों को इस कंप्यूटर Tecnology के बारे में समझ आ गया होगा।

इस लेख में आपने सिखा क्या आप जानते हैं कि कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं? आप कंप्यूटर के विभिन्न हिस्सों के बारे में भी जानते हैं। हमें उम्मीद है कि आप इस पाठ को पढ़ने के बाद कंप्यूटर से परिचित हो जाएंगे।

ये भी जरूर पढे :-

About the author

WikiHi

Leave a Comment