Education SSC Exam

SSC Exam की तयारी कैसे करें? SSC Preparation Tips In Hindi

Written by WikiHi

नमस्कार दोस्तो, आज हम आपको SSC Exam की तयारी कैसे करे SSC Preparation Tips full guide in hindi How to prapese for SSC After 12th. SSC ki taiyari kaise kare ? इन सब चिंजे एक साथ बताने जा रहे हैं ।

आज के समय समय मे हम सभी जानते हैं की government यानि की सरकारी नौकरी पाना कितना मुश्किल है, एक समय था जब government जॉब कोई पूछता नही था हर कोई private जॉब करना चाहता था, लेकिन आज के समय मे government जॉब की वैल्यू private जॉब से कई गुना ज्यादा हो गयी है इसलिय government जॉब पाने के लिए आज के समय मे आपको कई सारे Exam clear करने होंगे।

इसीलिए आज SSC Exam क्या और SSC Exam की तयारी कैसे करें इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे है, जिससे post preparation कर रहे Students के लिए फायदेमंद साबित होगी।

यदि आप SSC की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको अधिक मेहनत करनी होगी क्योंकि SSC Ke Exam बहुत कठिन है, इसलिए आज हम यह पोस्ट उन छात्रों के लिए लेकर आए हैं जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं।

SSC क्या है ?

SSC एक organisation है जो किं Government of India के अंदर आता है जिसका काम यह होता हैं की केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागो में ग्रुप B एवं C के लिए कर्मचारियों  का चयन करना होता है। इसकी स्थापना सन 1977 मे हुई थी।

SSC Full Form :- ” Staff Selection Commission”

इसके लिए विभिन्न प्रकार के SSC Exam लिए जाते हैं जैसे की ;- सीजीएल (CGL) , सीएचएसएल (CHSL) , स्टेनो (STENO) , जेई (JE) , सीएपीएफ़ (CAPF) , जेएचटी (JHT) इत्यादि जिसमे सीजीएल और सीएचएसएल काफी ज्यादा पोपुलर हैं।

SSC CGL :- CGL यानि की Combined Graduate Level इस SSC Exam को देने के लिए आपको कम से कम Graduate होना जरूरी है तभी ही आप इस Exam के लिए Eligible (योग्य) हैं, इस Exam को पास कर जाने के बाद Income Tax Department, Excise Department, Food and Beverage जैसे पदों पर जा सकते हैं।

SSC CHSL :- CHSL यानि की Combined Higher Secondry Level इस SSC Exam को देने के लिए 12वी पास होना जरूरी हैं अगर आप 12वी पास हैं तो आप इस Exam को देकर government जॉब ले सकते हैं। इस Exam को पास करने के बाद Dehli Police, CRPF, SSB, CISF, BSF, IB, CBI, CID, CAG, जैसे पदो पर नियुक्त हो सकते हो।

SSC Steno :- स्टेनोग्राफी आशुलिपि में जो छात्र करियर बनाना चाहते है वो यह परीक्षा दे सकते है।

SSC JE :- दोस्तों JE का फुल फॉर्म Junior Engineer है, इस परीक्षा को देने के बाद, छात्र भारत सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर पद पर काम कर सकते हैं, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। ऐसा होता है।

SSC CAPF :- सीएपीएफ का पूर्ण रूप Central Armed Police Force है, यह केवल इस परीक्षा के नाम पर है कि परीक्षा भारत के केंद्र सरकार में एक पुलिस कर्मचारी की नौकरी के लिए है, इस परीक्षा को पास करके, आप इस परीक्षा को पूरा कर सकते हैं।

SSC JHT :- JHT का फुल फॉर्म Junior Hindi Translators होता है, इस परीक्षा को पास करके आप केंद्र सरकार में हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर कार्य कर सकते हो, लेकिन याद रहे इस कार्य के लिए आपकी Hindi और English दोनों में अची खासी पकड़ होना चाहिए तभी आप इस नौकरी को अच्छे से कर सकेंगे।

अभी फ़िलहाल SSC Ke Adhyaksh पद पर अशीम खुराना स्थित है। अगर आपका भी सपना है कि आपको भी केंद्र सरकार की नौकरी मिले, तो आपका सपना एसएससी की परीक्षा पास करके हो सकता है, अगर आप में योग्यता है।

SSC Exam की तयारी कैसे करें?

SSC Exam पास करना इतना आसान नहीं है कई सारे इसके लिए best tution institute भी जाते हैं फिर भी Exam क्लियर नहीं कर पाते हैं । ऐसे मे मेहनत करने के बाद भी असफल हो जाना बहुत ही निराशाजनक होता है किन्तु अगर हम निराश होने की बजाए असफल होने के कारण का पता लगाये और उसे दूर करे तो जरुर सफल हो सकते है। अगर आप पहले ही प्रयास में SSC की एग्जाम को क्लियर करना चाहते है तो उसके लिए आपको एक सही रणनीति बनाने की आवश्यकता होगी जैसे की आपको इसके बारे में निचे बताया गया है।

1 . Exam Format को समझे

Students को SSC Exam क्लियर करने के लिए सबसे जरूरी चीज है Exam केpattern और syllabus को अच्छे तरीके से समझना होगा।

  • Exam Format का नोट्स बनाए
  • syllabus के बारे मे अच्छे से जाने

2 . Study के लिए Time Table

Exam क्लियर करने के लिए Time Table का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। कई students यही गलती करते है जब मन किया पढ़ने बैठ गायें जो सही तरीका नही है।

  • हर subject के लिए अलग अलग Time Table बनाए
  • हर सीन उस Time Table को फॉलो करे
  • अपने strength के हिसाब से ही Time Table बनाए Overload नही

3 . कमजोर subject पर ज्यादा ध्यान देना

अक्सर students कमजोर subjets पे ध्यान नही देते जो की Exam क्लियर करने मे बाधा डालती है, इसलिय students को स्ट्रॉंग subject के साथ उसपर भी ज्यादा ध्यण देनी होगी।

  • Strong subject के साथ weak पे ज्यादा ध्यान देने की कोशिश करें
  • हर दिन weak सब्जेक्ट के लिए practice करें

4 . डेलि newspapers & magzine पढ़ें

SSC Exam मे General Awareness का भी Exam है जिसमे आपको world मे क्या हो रहा है इससे मिलते जुलते बहुत से सवाल आतें हैं, इसलिए आपको Update रहना बहुत ही जरूरी हैं।

  • रोजाना newspapers & magzine पढे
  • ऑनलाइन Articles पढ़ने के रुचि बढ़ाए

5 . Mock test प्रैक्टिस करते रहे

Syllabus पूरा पढ़ने के बाद रोजाना मोक्क टेस्ट की practice करे इससे आपको अंदाजा मिल जाएगा की आप कितने समय मे Exam को ख़त्म कर सकते हो और Time limit भी पता चल जाएगा।

  • पिछले कुछ सालो के Questions कम Time मे बनाने की कोशिश करें
  • Update मोक्क टेस्ट पेपर प्रैक्टिस करें

6 . Stress Free रहने की कोशिस करें

अगर आपकी शरीर फिट & फ़ाइन होगा तब ही आप खुले दिमाग से पढ़ाई मे ध्यान दे सकते हो, कई student दिन रात पढ़ते रहते है जिससे उनकी तबीयत खराब हो जाती हैं।

  • बाहरी खेल खेलने जरूर जाएँ
  • फ्री टाइम मे Music सुने
  • रोजाना योग करें
  • अच्छा खाये और आर अच्छी नींद ले

SSC के लिए Qualification

SSC के लिए शिक्षा योग्यता और आयु सीमा प्रत्येक पद के अनुसार भिन्न होती है, जबकि कुछ आरक्षित श्रेणियों को इसमें छूट दी जाती है।

Date of SSC Examination 2022

SSC भारत सरकार द्वारा विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में पदों को भरने के लिए हर साल आयोजित की जाती है। SSC CGL 2019-20 का परीक्षा कार्यक्रम नीचे दिया गया है। आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से एसएससी जीडी, सीजीएल, सीएचएसएल, जेई आदि के लिए आवेदन और परीक्षा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप एसएससी प्रवेश पत्र, एसएससी रिजल्ट, एसएससी अपनी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म आदि कब दर्ज करें आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SSC Ki Vacancy 2019-20

SSC CGL कार्यक्रमSSC Ki Exam Date
SSC ऑनलाइन आवेदन की दिनांक31 अक्टूबर-2019
SSC Ki Last Date28 नवंबर-2019
SSC टियर-1 परीक्षा दिनांक (CBT)अभी नोटिफिकेशन नहीं आया है
SSC टियर-2 परीक्षा दिनांकअभी नोटिफिकेशन नहीं आया है
SSC टियर-3 परीक्षा दिनांकअभी नोटिफिकेशन नहीं आया है
SSC टियर-4 परीक्षा दिनांकअभी नोटिफिकेशन नहीं आया है

Main Syllabus For SSC Exam

  • General knowledge ( सामान्य जानकारी) इसमें भारत एव उसके पड़ोसी देशो के सम्बन्ध में, HISTORY, GEOGRAPHY, समसामयिकी, CURRENT AFFAIRS, से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • Reasoning ( सामान्य बुद्धिमत्ता) इस Test में candidate का IQ Check किया जाता है. इसमें Coding and Decoding, Relationship, Graph, Problem-solving, Word making जैसे प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • English (अंग्रजी) इस Test में Candidate की ENGLISH की knowledge को Check किया जाता हैं. इसमें Error finding, fill in the blanks, idiom n phrases (मुहावरे), many more.
  • MATH (गणित) इसमें अनुपात, समानुपात, ब्याज, रेखागणित, ज्यामिति, त्रिकोणमती, लाभ-हानी, औसत, ग्राफ आदि से संबंधित प्रश्न पूछा जाता है.

Tips for Crack SSC Exam

  • प्रत्येक subject का अपना Notes तयार करें।
  • रोजाना कुछ नया सीखे।
  • हर subject को कम से कम 2 बार जरूर पढे। इसको 1, 3, 5 day हिसाब से revise करे 1 , 3 , 5 का मतलब जो आपने आज पढ़ा है उसको फिर से 3 दिन बाद फिर से पढ़े और फिर उसको 5 वे दिन फिर से पढ़े . यकीन मानिए आपको हमेशा के लिए याद हो जायेगा।
  • Reasoning के लिए आपको अपना Presence of Mind को मजबूत करना होगा।
  • किसी भी Topic को याद करने के लिए उसे पढ़े फिर बिना देखे लिखे या देख कर 10 से 15 बार लिखे ऐसा करने से जल्दी याद मे बहुत ही ज्यादा मदद होगी।
  • Current affairs के लिए आप कोई भी पेपर Regular पढ़े . अगर इंग्लिश का News Paper पढ़ते है तो इससे Double Benefit ( फायदे ) होंगे एक English और दूसरा Current Affairs.
  • Hard Study के जगह Smart Study पे ज्यादा ध्यान दें।
  • पिछले साल पूछे गए प्रश्न का अभयाश करें।
  • Examination Center पर समय से पहुच जाये क्यूंकि अगर लेट होंगे तो आपको पेपरके लिए कम Time मिलेगा और तब पास होंगे या नही ये आप decide कर ले… और जल्दी पहुचने पर आप Relax होंगे.. कोई भागा-दौड़ी नही रहेगी
  • Examination Hall के अन्दर जब Answer के लिए पुरे Sure हो तभी answer दे वरना आपके Marks कट हो सकते है क्युकी इस परीक्षा में Negative Marking होती है 0.25 नंबर Cut किये जाते है Wrong Answer के.

SSC Recruitment Website List

अगर आप कर्मचारी चयन आयोग के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए वेबसाइट पर आपको जानकारी मिलेगी, नीचे मैं वेबसाइट की जानकारी दे रहा हूँ, जहाँ आप SSC से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Conclusion

SSC से मिलने वाला सभी नौकरी बहुत ही अच्छी है. हर तयारी करने वाले का सपना होता है वो SSC Exam पास कर ऑफिसर ग्रेड की नौकरी करें.  SSC Ki Taiyari के लिए Self Study सबसे अच्चा और आसन है. Coaching Classes का काम सिर्फ गाइड करना है. यदि आप SSC की तयारी करना चाहते हैं तो आज से ही स्टडी शुरू करें.

All The best friends अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इस Post को अपने दोस्तों तक पहुचाये इस Post को अपने Social Media पे Share जरूर करें ।

About the author

WikiHi

Leave a Comment