Uncategorized

PAN Card Online Kaise Banwayen, Duplicate PAN Prapt Karen

पैन कार्ड आज कल हमारे लिए बेहद जरुरी दस्ताबेज हो गया है पैनकार्ड अगर न हो तो हमारे कई काम रुक जाते है Covid -19 महामारी के दौरान अगर आपका पैनकार्ड गलती से भी खो या गुम हो जाता है तो जल्द ही पुलिस को रिपोर्ट करवानी चाहिए |उसके बाद आप अपने पुराने पैनकार्ड का नंबर और साथ में पैन कार्ड चोरी होने की FIR के साथ पैनकार्ड के लिए आवेदन करे और आप अपने लैपटॉप या मोबाइल से अपना डुप्लीकेट पैनकार्ड बनवा सकते है अब आइये जानते है की डुप्लीकेट पैनकार्ड बनवाने की प्रकिर्या |

How to apply for duplicate PAN Card?

आप लोगों को डुप्लीकेट पैनकार्ड बनवाने के लिए Income Tax Dipartment में अलग से आवेदन करना होगा इसके लिए आप सभी लोगो को 4 चीजों से गुजरना पड़ेगा ध्यान रखे की डुप्लीकेट पैन कार्ड में आपके पुराने पैनकार्ड के आधार पर ही विवरण भरा जायेगा आपसब कोई भी नई जानकारी अपडेट नही कर सकते है | आप नीचे दी गयी steps को follow करके आप सभी लोग duplicate PAN Card apply कर सकते है

Step 1 :- जैसे की आप सभी जानते है कि online duplicate PAN Card बनवाने के लिए पहले income tax PAN Card services unit की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा और फिर यहाँ reprinting of PAN Card का चयन अपनाना होगा |

Step 2 :- अब आप सभी के सामने खुले हुए पेज के सभी कॉलम को भरना होगा | आपलोगों को left side वाले margin box में किसी भी प्रकार का कोई भी कोई भी सही का निशाना नही लगाना है | इसके बाद आप सब 105 rupye का online payment paid करना होगा | जब आप फॉर्म को जमा करने लगेंगे तो आपके पेज में acknowledgement Rashid आप सभी को देखने को मिलेगा |

Step 3 :- अब आप इस Rashid को print करके निकाल ले और इस पर रंगीन फोटो {colorful image } और signature करे और i .d. proof , Address proof और Date of birth के proof के साथ NSDL के पुणे स्थित कार्यालय में भेज दे |

Step 4 :- सभी दस्ताभेज {document online}आवेदन के 15 दिन के अंदर NSDL के ऑफिस में पहुचाना चाहिए| और इसके 15 दिन के बाद आप सब को डुप्लीकेट पैनकार्ड मिल जायेगा |

पैनकार्ड कर सकते है डाउनलोड

इसके लिए इस वेबसाइट https//www.tin-nsdl.com/ पर जाए |और इसके होम पेज पे सबसे नीचे reprint of PAN Card के विकल्प पर क्लिक करे . क्लिक करने के बाद आपके विंडो में एक नया पेज खुलेगा | यहाँ PAN Card number , aadhar number and birth date भरे उसके बाद आप चेक बॉक्स पर क्लिक करे |

अब आपके email या फ़ोन में OTP का मैसेज आएगा OTP को जमा करे | इसके बाद 50 रूपये जमा करके आप प्रिंट के लिए क्लिक करे | अब आपके फ़ोन पर एक मैसेज आएगा मैसेज में दिए गये लिंक के द्वारा पैन कार्ड अपने फ़ोन या लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते है |

हिन्दी में शेयर बाजार और पर्सनल फाइनेंस पर नियमित अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. पेज लाइक करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे

About the author

WikiHi

Leave a Comment