Uncategorized

एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन SIM को जिओ में पोर्ट कैसे करे? kisi bhi sim ko Jio me port kaise kare?

Written by WikiHi

हेल्लो फ्रेंड्स अगर आप आपने सिम कार्ड से खुश नही है और आप सोच रहे है की हम अपने सिम को जिओ सिम में पोर्ट करवा ले तो आप इस पोस्ट के माध्यम से आप अपने सिम को जिओ में पोर्ट कर सकते है बस करना होगा छोटा सा काम हम आपको इस पोस्ट में किसी भी सिम को जिओ में पोर्ट करने के लिए पुरे आसान तरीके से समझाने वाले है

 मान लीजिए आपका SIM vodafone कंपनी का है और आप किसी कारण से vodafone कंपनी से खुश नहीं है तो आप अपने नंबर को किसी दूसरी कंपनी में बदलवा सकते हैं वह भी अपना मोबाइल नंबर बिना बदले .इसके लिए आपको MNP सर्विस का इस्तेमाल करना पड़ेगा. MNP की फुल फॉर्म है “Mobile Number Portability” यह सर्विस बहुत पुरानी है और कितने सालों से इसका इस्तेमाल भी किया जा रहा है तो यही सर्विस आप भी इस्तेमाल करके अपने मोबाइल नंबर को किसी भी दूसरी कंपनी में बदल सकते हैं.

:- Jio सिम एक भारत का सबसे बड़ा mobile network service provider है. 2016 में शुरू हो गई यह कंपनी ने बहुत ही कम समय में India में ऐसा परिवर्तन लाया जो किसी ने सोचा भी नहीं था. हम सीधे 1 GB/month से 1GB/Day पर आ गए है. और यह सब बदलाव Jio सिम की वजह से हो पाया है. पहले हम कितने सारे रूपये सिर्फ कॉल करने के लिए खर्च करते थे और internet data तो इतना महंगा था की कितने लोग जैसे तैसे 500 MB , 1 GB में पूरा महिना चलाते थे. लेकिन अब जिओ के चलते उतने ही रुपयों में हमें free calls, और 30 से 50 गुना ज्यादा internet data भी मिल जाता है. आज के यह पोस्ट में हम किसी भी SIM को Jio में पोर्ट कैसे करे यह विस्तार में बताएँगे (Jio me port kaise kare in Hindi)

जिओ में पोर्ट करने के फायदे

अगर आपका मुख्य SIM idea, Airtel, Vodafone हो तो आपको एक बार सोच लेना चाहिए. क्यों न आप अपना number जिओ में पोर्ट कर ले और आपका 35 रुपयों का रिचार्ज बचेगा ही और जो रिचार्ज आप secondary jio सीम में करते है वह रिचार्ज उसमे न करके अपने प्राइमरी SIM में कर सकते है. इससे आपका फायदा ही होगा और अपने SIM tray में आप दूसरा jio निकाल के उस जगह Memory card लगा सकते है और अपने फ़ोन की मेमोरी बढ़ा सकते है.

  • सबसे बड़ा नेटवर्क – जिससे आपको हर जगह अच्छा network मिलेगा
  • Fast Internet – 4G internet जो किसी भी अन्य network से ज्यादा फ़ास्ट होगा.
  • Unlimited Voice Calling – कितने भी कॉल करे, कोई चार्ज नहीं , क्यों की Jio कालिंग VOLTE के ऊपर होती है.
  • सस्ते रिचार्ज प्लान्स – रिचार्ज करने के कई विकल्प जो किसी दूसरे network में नहीं मिलेंगे
  • Free TV, कॉलर Tune, Jio Apps  Jio TV free में देखे. अन्य कई सारे प्रीमियम Apps और services free में पाए.
  • Free missed call alert.

जिओ में पोर्ट करने के नुकसान

  • jio सिम पोर्ट कराने से आपके पुराने सिम में जो भी बैलेंस है या इंटरनेट डाटा है वह सारा नई सिम में आपको नहीं मिलेगा एक तरह से आपका बैलेंस  या इंटरनेट खराब हो जाएगा.

♦  अगर आपने गलती से किसी कंपनी में अपना सिम पोर्ट करवा लिया तो आप 3 महीने के लिए फंस जाएंगे और आप 3 महीने से पहले अपना नंबर पोर्ट नहीं करवा पाएंगे

MNP सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए कुछ शर्तें भी होती है तभी आप MNP सर्विस को इस्तेमाल कर पाते हैं. 

नंबर 1 आपका नंबर कम से कम 3 महीने पुराना होना चाहिए मतलब अगर आपने नया सिम लिया है तो पहले आपको वह 3 महीने तक इस्तेमाल करना पड़ेगा उसके बाद ही आप किसी दूसरी कंपनी में उसे बदलवा सकते हैं 

नंबर 2 आपके Sim कार्ड में बैलेंस होना जरूरी है क्योंकि MNP सर्विस के लिए आपको एक Port नंबर चाहिए होता है जो की SMS की मदद से आपको मिलेगा तो उस SMS को भेजने के लिए आपके सिमकार्ड में बैलेंस भी होना चाहिए.आप बैलेंस 10 रूपये का भी भरा सकते है अगर आप का सिम का नंबर 3 महीने पुराना है और आपके मोबाइल में बैलेंस भी है. तो आप Idea Sim Ko Port Kaise Kare, Airtel Me Port Kaise Kare, Port Karne Ke Liye  , Sim Port Kaise Kare  कैसे अपने सिम कार्ड को कैसे बदलवा सकते हैं .इसकी पूरी जानकारी नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप दी गई है.आप इस स्टेप की मदद से अपने सिम कार्ड को पोर्ट कर सकते है

यह प्रोसेस काफी आसान है और बहुत जल्द हो जाती है. Aadhar Card या अन्य किसी भी Identity Card और Address Proof के साथ आप how to port to Jio का यह काम Jio Store में या अपने नजदीकी mobile शॉप में कर सकते है.

Jio Store में या अपने नजदीकी mobile शॉप में कर सकते है.

सिम को पोर्ट कैसे करे ?

 step 1 अपने मोबाइल नंबर का कोड नंबर लेना पड़ेगा तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने मैसेज बॉक्स में टाइप करना है पोर्ट और आपका मोबाइल नंबर.
Example – PORT 987654****
और इसे भेज देना है 1900 पर

मैसेज भेजने के बाद में आप के मोबाइल नंबर पर आपको एक UPC Code मिलेगा इस UPC Code को आपको सेव कर लेना है और यह ध्यान रखें कि यह यूनिकोड केवल 15 दिनों के लिए ही वैलिड होगा.

स्टेप 2 अब आपको जिस कंपनी में भी आपकी सिम पोर्ट करवानी है उसके रिटेलर ऑफिस में जाना है और वहां पर आपको MNP{form} फॉर्म भरना है और अपना UPC Code भी भरना है .

फॉर्म भरने के साथ साथ आपको अपना कोई भी एक फोटो और एक आईडी प्रूफ की फोटो कॉपी रिटेलर को दे देनी है रिटेलर आपको एक नया SIM देगा जोकि ब्लेंक{चालू } SIM नही होगा जब आपकी SIM एक्टिवेट हो जाएगी तो उस ब्लैक सिम को आपको अपने मोबाइल फोन में डालना है और आपकी जो पुरानी सिम है वह आपको वहां से निकाल लेनी है.

न्यू SIM शुरू होने में 7 से 10 दिन तक समय लग सकता हैं जैसे ही आपकी न्यू SIM शुरू होगी आपकी पुरानी SIM बंद हो जाएगी और आपको नई सिम का एक्टिवेशन करना है .

इस पोस्ट में  आपको  Switch To Airtel, How To Port Mobile Number, Mobile Number Portability Vodafone, Airtel Mnp Offer सिम पोर्ट कराने की पूरी जानकारी मिल गई होगी और इसके फायदे और नुकसान भी आपको पता चल गए होंगे अगर अभी भी इसके बारे में कोई जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें.

About the author

WikiHi

Leave a Comment