Uncategorized

BSEB Inter [11th] Admission Form 2020 Online Apply Now

Written by WikiHi

हैलो फ़्रेंड्स, जैसा की आप जानते है की बिहार बोर्ड ने मेट्रिक और इंटर का रिज़ल्ट घोषित कर दिया है और इस बार आपको कॉलेज मे दाखिला (एड्मिशन) लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा । जिसके बारे मे हम यहा पूरी जानकारी देने जा रहे है।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2020-2022 सत्र के लिए विज्ञान, वाणिज्य और कला के प्रवाह में इंटरमीडिएट कक्षा (11 वीं) में प्रवेश के लिए सूचना प्रकाशित की है। बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में छात्र इंटरमीडिएट (OFFS) के माध्यम से प्रवेश कर सकते हैं।

इस नियम के तहत आपको कॉलेज मे दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा OFFS BIHAR के official website पर।

बिहार बोर्ड इंटर का एडमिशन कब से होगा?

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने केआबेदन 27 अप्रैल 2019 से लेकर 11 मई तक आबेदन कर सकते है।

जैसा की आप LiveHindustan पेपर मे देख सकते है :-

कितने सीटो पर नामांकन होगा?

बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य भर के इंटर स्कूल और कॉलेजों में ऑनलाइन नामांकन के लिए इंटरमीडिएट सीटों की घोषणा की गई है। छात्र कॉलेज और स्कूल की सीटों के अनुसार नामांकन के लिए आवेदन करेंगे। इस बार राज्य के करीब 32 सौ स्कूल और कॉलेज कुल 15,65,812 सीटों पर नामांकन करेंगे।

राज्य के इंटर स्कूलों में इसबार 685949 सीटें आर्ट्स संकाय में, 647194 सीटें साइंस संकाय में, 231149 सीटें कॉमर्स संकाय में हैं तथा कृषि में राज्यभर में 1520 सीटें हैं। इन सीटों पर छात्र-छात्राओं का नामांकन होना है। इंटर के लिए आवेदन बोर्ड वेबसाइट www.ofssbihar.in  पर किया जायेगा। बिहार बोर्ड ने जिन संस्थानों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की है, उनमें 484 संस्थान सिर्फ छात्राओं को शिक्षा देते हैं, जबकि 50 से अधिक छात्रों के लिए हैं। बाकी संस्थानों में को-एजुकेशन की व्यवस्था है। यहां छात्र-छात्राएं दोनों एक साथ पढ़ते हैं। छात्राओं के लिए संस्थानों में 99264 सीटें आर्ट्स, 91832 सीटें साइंस तथा कॉमर्स में 16908 सीटें हैं।

कौन लोग आबेदन कर सकते है?

वे छात्र जिन्होने बिहार स्कूल बोर्ड ऑफ एक्जाम, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकोण्ड्री एजुकेशन (CBSE), इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) से 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है वे लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और बिहार बोर्ड में इंटर क्लास में एडमिशन ले सकते हैं.

10वीं में पास होने के बाद अब छात्रों ने इंटर में एडमिशन के लिए कॉलेजों का चयन करना शुरू कर दिया होगा. बिहार में कुल 3,300 शिक्षण संस्थानों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई होती है. छात्र एक साथ 20 कॉलेजों या शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. छात्रों द्वारा दिए गए विकल्पों के आधार पर ही समिति नामांकन सूची जारी करेगी. यह एक तरह से मेरिट लिस्ट होगी और इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को 11वीं में एडमिशन मिलेगा

BSEB [OFFS] Inter [11th] मे Admission के लिए Apply कैसे करे ?

  • सबसे पहले नीचे दिये हुये link से इसके ओफ़्फ़िसियल साइट पर जाए.
  • उसके बाद Student Log in पर क्लिक करे.
  • यहाँ पर आपको इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का लिंक मिलेगा या फिर डायरेक्टली निचे दिए गए लिंक का उपयोग करें.
Admission के लिय Apply करें CLICK HERE
स्नातक के लिय Apply करें CLICK HERE
OFFICIAL SITE GO HERE
  • OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में बीस विकल्प चुन सकते हैं |
  • आप ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से बीस विकल्प विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में आवेदन दे सकते हैं| अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूची के अनुसार करें |
  • आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें की जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपकी चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी |विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें की आपकी प्राथमिकता सूची आपके पसंद के अनुरूप है | आपके द्वारा भरी गयी कालेजो अथवा विद्यालय की प्राथमिकता सूची में जो सबसे पहला सफल विकल्प जिसमे आपका चुनाव होगा , उस कॉलेज अथवा विद्यालय की नामांकन सूची में आपका नाम आएगा | इसकी सुचना आपको ईमेल ,SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जायेगी |
  • इस आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क 300 रूपए देने होंगे, जो की निम्न माध्यमो से दिया जा सकता है :
    • Online Payment through Debit Card डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
    • Online Payment through Credit card क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
    • Online Payment through Online Banking ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
    • Offline Payment through Bank Challan(बैंक चालान के माध्यम से ऑफलाइन पेमेंट) (बैंक चालान के माध्यम से शुल्क निकटवर्ती इलाहाबाद बैंक अथवा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी शाखा में जा कर जमा करना होगा)
  • आवेदन फॉर्म भरने हेतु मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी होना आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएं मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी पर भेजी जायेंगी |
  • मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अत: फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो |
  • आवेदन हेतु आप अपना पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखें |
  • अपने फॉर्म को भरने के बाद PREVIEW पेज में देख लें | सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें की भरी हुई सारी सूचनाएं सही है | सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म CONFIRM करें |
  • यह ध्यान रखें की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा| अत : यह आवश्यक है की आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपना भुगतान अवश्य कर लें |

फीस कितनी लगेगी ?

  • सभी के लिए आवेदन शुल्क: रु। 300 / – ( 100 / – आवेदन शुल्क के लिए + २०० / – विश्वविद्यालय से निहित शुल्क के लिए)
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान आप सभी कर सकते हैं.

Contact बिहार बोर्ड फॉर हेल्प :-

  • Bihar School Examination Board (BSEB)
  • Frazer Road, Patna (PIN-800017)
  • Phone No.- 0612-2226926 Fax No.-0612-2222575
  • Help Line Numbers for Colleges
  • 0612- 2230051 , 0612- 2232239, 0612- 2232227 , 0612- 2232257 , 0612- 2232074
  • Help Line Number for Students ( 30 Lines )
  • 0612- 2230009
  • Helpline Time
  • 10.00 A.M – 5.00 P.M on all working Days

OFFS क्या है और कुछ बेस्ट universities कौन से हैं ।

बिहार के दस विश्वविद्यालयों में स्नातक / डिग्री कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए BSEB (बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड) ने OFFS (छात्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली) नाम से एक ऑनलाइन प्रणाली विकसित की है जो छात्रों को नीचे के विश्वविद्यालयों के स्नातक / डिग्री कॉलेजों में प्रवेश लेने में सक्षम बनाएगी। वे दस विश्वविद्यालय जिनमें एक छात्र OFSS प्रणाली का उपयोग करके प्रवेश ले सकता है:-

  • Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur
  • Bhupendra Narayan Mandal University, Madhepura
  • Jai Prakash Vishwavidyalaya, Chapra
  • Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga
  • Magadh University, Gaya
  • Munger University, Munger
  • Patliputra University, Patna
  • Purnea University, Purnea
  • Tilka Manjhi Bhagalpur University, Bhagalpur
  • Veer Kunwar Singh University, Ara

किसी भी समस्या के समाधान के लिय आप नीचे दिये हुये कुछ कॉलेज से हेल्प ले सकते है ।

Sl#Name of DistrictOFSS Help Desk Centre
1ARARIAAraria College, Araria
2BEGUSARAIG D College, Begusarai
3BEGUSARAIA P S M College, Barauni, Begusarai
4DARBHANGAC M Science College, Darbhanga
5DARBHANGAM L S M College, Darbhanga
6EAST CHAMPARANM.S. College, Motihari
7EAST CHAMPARANL.N.D. College, Motihari
8EAST CHAMPARANM.S.S.G College, Arreraj
9EAST CHAMPARANK.C.T.C College,Raxaul
10GOPALGANJKamla Rai College, Gopalganj
11GOPALGANJGopeshwar College, Hathwa
12KHAGARIAKoshi College, Khagaria
13KISHANGANJMarwari College, Kishanganj
14MADHEPURAB N Mandal University Campus
15MADHEPURAParvati Science College
16MADHUBANIR K College, Madhubani
17MADHUBANIJ. N. College, Madhubani
18MADHUBANIB.M.College, Tajiks, Madhubani.
19MUZAFFARPURR.D.S College, Muzaffarpur
20MUZAFFARPURM.D.D.M College, Muzaffarpur
21PURNEAPurnea College, Purnea
22SAHARSAM.L.T.College, Saharsa
23SAMASTIPURSamastipur College, Samastipur
24SAMASTIPURRB College, Dalsingsarai, Samastipur
25SAMASTIPURA.N.D College, Sahpur Patori, Samastipur
26SARANRajendra College, Chapra
27SARANJ.P.M College, Chapra
28SARANH.R. College, Amnour
29SHEOHARAngibhut Degree College, Sheohar
30SITAMARHIS.R.K.G College, Sitamarhi
31SITAMARHIR.S.S.Mahila College, Sitamarhi
32SIWAND.A.V College, Siwan
33SIWANNarayan College, Goriyakothi
34SUPAULB.S.S.College, Supaul
35VAISHALIB.M.D. College, Dayalpur
36VAISHALIR.N. College, Hajipur
37WEST CHAMPARANT.P. Verma College, Narkatiaganj
38WEST CHAMPARANR.L.S.Y College, Bettiah
39ROHTASSher Shah College, Sasaram
40ROHTASS P Jain College, Sasaram
41ROHTASA.S.College, Bikramganj
42BUXARM.V.College, Buxar
43BUXARD K College, Dumrao
44BHOJPURH.D.Jain College, Ara
45BHOJPURMaharaja College, Ara
46BHOJPURS B College, Ara
47KAIMURS V P College, Bhabua
48BHAGALPURMarwari College, Bhagalpur
49BHAGALPURS.M. College, Bhagalpur
50BHAGALPURGB College, Naugachia
51BANKAPBS College, Banka
52GAYAJ.J. College, Gaya
53GAYAGaya College, Gaya
54GAYAA.M.College, Gaya
55GAYAG.B.m. College, Gaya
56NAWADARMW College, Nawada
57NAWADAKLS College, Nawada
58AURANGABADK S M College,Aurrangabad
59AURANGABADS.Sinha College, Aurrangabad
60JEHANABADS.N.Sinha College, Jehanabad
61ARWALS.D.College, Kaler, Arwal
62KATIHARI.D.S. College, Katihar
63KATIHARM.J.M. College, Katihar
64MUNGERR.D.And D.J. College, Munger
65LAKHISARAIK.S.S. College, Lakhisarai
66SHEIKHPURAR.D. College, Sheikhpura
67JAMUIK.K.M. College, Jamui
68PATNAA.N. College, Patna
69PATNAJ.D.Womens College, Patna
70PATNAB.S.College, Danapur, Patna
71PATNAA.N.S.College, Barh
72PATNAT.P.S.College, Patna
73NALANDANalanda College, Biharshariff
74NALANDANalanda Mahila College, Biharshariff.
75NALANDAS.U.College, Hilsa

About the author

WikiHi

Leave a Comment