Hello freinds, Agar aap v ek Regular internet user hai to aapko Email ID ki bhut hi jrurat padti hogi.
इसलिए आज आपको बताऊँगा की Google के Gmail अकाउंट पर अपना नया Email ID कैसे बनाते हैं। But Email Id banane ke tarike se pahle Gmail के बारे मे कुछ बातें जरूर पता होना चाहिए……….
Google Gmail Account
Gmail दुनिया मे बहुत ही famous हैं। क्योंकि यह हमे हर काम मे help करता हैं। चाहे वो कोई सा भी काम हो Exmaple के लिए अगर आप किसी college को join करते हैं, तो भी उसमे Gmail Id की जरूरत पड़ती हैं। या फिर आप कोई ऐसा Business करते हो फैलाना चाहते हो, तो उसके लिए भी Gmail Par Email ID की जरूरत पड़ती हैं।
अगर आप Online job भी करते हो, तो उसमे भी Gmail account जरूरी होता हिन है। क्योंकि हम Gmail Account के बिना कुछ भी नही कर सकते हैं । लेकिन Facebook, Twitter, instagram जैंसी Social Sites को use करने के लिए हम Mobile No.Add कर के use कर लेते हैं , परंतु यह Secure नही रहता हैं जब तक हम अपना Gmail Id ना Add कर दें ।
Email Id Hota kya Hai?
Electronic Mail या ( ई – मेल ) electronic उपकरणो के use करने बाले लोगो के बीच “संदेशो” (Mail) आदान – प्रदान करने की एक बिधी हैं । Ray Tomilnson के द्वारा आबिष्कार (Invent) किया गया , Email पहली बार 1960 के दशक मे परिचित हुआ। Email Computer Network पर काम करता हैं, जो आज मुख्य रूप से Internet हैं।
Email Id एक Internet आईडी है जिसके माध्यम से आप अपने संदेश को Internet की मदद से दूसरे Email Id पर भेज सकते हैं। ये बिल्कुल आपके फोन नंबर की पहचान हैं … जैसे अगर आपके पास किसी का फोन नंबर है जिसे आप call or message कर सकते हैं, उसी तरह आप किसी को Email Id और इसके अलावा किसी को message भेज सकते हैं।
Gmail Account World मे इतना Famous क्यों है?
- Gmail Account हर एक स्थान पर हमारी मदद करती हैं, इसी कारण World मे ये इतना Famous हैं। लोग Google Account का उसे करना भी चाहते हैं और कर भी रहे हैं।
- Gmail Account से हम Images & mail कर सकते हैं। इसमे हम Link भी Share कर सकते हैं। बहुत सारी Social Sites पर किसी चीज को verify करने के लिए Gmail Account पर ही Link भेजती है। जिससे Hacking का कोई डर नही रहता ।
- Gmail Account का use करके हम किसी भी डाटा को Share कर सकते हैं।
- Online Working मे Gmail Account का ही यूज होता है।
Gmail Account बनाने से क्या फायदा हैं?
- Gmail Account से हम आसानी से किसी को भी message कर सकते हैं। और किसी भी Data को आसानी से share कर सकते हैं।
- Gmail Account हमे 15 GB स्पेस देता हैं। जिसे हम अपनी किसी भी समय आसानी से Google Drive का use कर save data को वापस अपने Phone or Computer मे ल सकते हैं।
- किसी भी परकार के Link share करने के लिए हम Gmail Account का use करते हैं।
- So, ham Gmail Account ka use करके हम लगभग सभी Social Sites Apps को हम आसानी से चला सकते हैं।
तो अब आपको ईमेल क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी…. तो अब आपके लिए ये जानना जरुरी है कि आप अपना Email Id Kaise Bana Sakte Hain तो इसके बारे में भी पूरी जानकारी इसी पोस्ट पर मिल जाएगी तो आप पढ़ते रहिये इस पोस्ट को अंत तक…
Google Account or Gmail ID कैसे बनाए ?
Email Id बनाना बहुत ही आसान होता है, चूँकि यह पूरी तरह से निःशुल्क है, और ना ही भविष्य में आपसे इस सर्विस का कोई चार्ज लिया जायेगा। कुछ लोग तो बाजार में पैसे देकर Gmail अकाउंट बनवाते है। लेकिन आज हम आपको Gmail ID Banane Ka Tarika बताएँगे…
Step 1:- सबसे पहले दिये गए बटन को क्लिक कर Google.com पर जाए।
Step 2:- अब आपको More Options पर जाकर Create Account पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा।

Step 3:- अपना name , surname भरने के बाद username भरना होगा ।
Step 4:- एक मजबूत Password आपके Account को Hack होने नही देता इसलिय एक कठिन Password बहुत ही जरूरी है, अकाउंट safe रखने के लिए।
Step 5:- सब कुछ भर लेने के बाद Next पर क्लिक करें और फिर आगे के बॉक्स में आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जायेगा.

Step 5:- आपके Mobile no. ko verify करने के लिए आपके no. पर एक OTP aayega जिसको अगले बॉक्स मे इंटर कर दे।
Step 6:- अगले पेज में इसका privacy policy ओपन होगा जिसके लिए आपको I agree पर क्लिक कर देना है।
और लीजिये बन गयी आपकी “Gmail ID” आपके सामने आपके ईमेल का इनबॉक्स है, याद रखियेगा दोस्तों आपसे अगर कोई आपकी Email ID मांगता है तो आपको अपना Email ID इस तरह बतानी होगीं “[email protected]”। आज हमने आपको यह बताया की Gmail Kaise Banta Hai
Email id का उपयोग कहाँ कहाँ होता है ?
आप अपने Email id का use किसी दुसरे Site पर Account बनाने के लिए कर सकते हैं जैसे कि यदि आपको Facebook account बनाना है तो आप वहां पर अपने Email id के जरिये बना सकते हैं. इसी तरह Twitter, instagram इत्यादि भी आप अपने Email id का use करके बना सकते हैं.

ध्यान रखें कि यदि आप अपना Google Account बनाते हैं तो आपकोGoogle की किस और सर्विस पर फिर से अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं होती है जैसे की…….
- Gmail
- Youtube
- Blogger
- Google Map
- PlayStore
- Drive
इत्यादि पर आपका अकाउंट भी बना चूका है और यहाँ पर भी आप अपने Gmail ID का उपयोग करके लॉग इन हो सकते हैं….
Conclusion
To aap v in Steps ko follow kar Google par apna Email ID bana skte hai.
Agar aapko ye post achhi lagi ho to share jrur karen:)