Admission On Spot Admission VKSU

VKSU UG On Spot Admission 2019 कब और कैसे होगी | Apply Now

Written by WikiHi

यदि आपका नाम VKSU के 4th मेरिट लिस्ट मे भी नहीं आया है तो आप VKSU UG On Spot Admission 2019 के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसके बारे मे इस पोस्ट मे सारी जानकारी आपको मिल जायेगी.

VKSU ने पहला, दूसरा, और तीसरा मेरिट लिस्ट UG admission के लिए जारी कर दिया है लेकिन अभी भी बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट्स है जिनका नाम मेरिट लिस्ट मे नहीं आया है.

ऐसे मे VKSU अपने सभी कॉलेज मे खाली सीट जारी करेगा, और जिसमे सीट खाली होगा उसमे आप एडमिशन के लिए Apply कर सकते है, तो आप इसके लिए फिर से आवेदन कर सकते है जिसके लिए हमने direct link निचे दिये रखा है.

VKSU UG On Spot Admission 2019

तो यदि आप भी VKSU मे On Spot Admission 2019 के लिए आपली करना चाहते हैं ताकी इसके UG course के BA, BSC, BCOM इत्यादि मे एडमिशन ले सके तो इसके लिए निचे के स्टेप्स को फॉलो करे.

इसके लिए important अपडेट जल्द हि पब्लिश किया जाएगा इसि के ऑफिसियल साईट पर जिसका direct link निचे दिया हुआ है.

http://vksuonline.in/

इसमें स्टूडेंट्स किसी भी सब्जेक्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिस भी कॉलेज मे सीट खाली है, और इसके लिए आपसे कॉलेज कोई भी फीस अलग से नहीं लेगा.

Who can apply for VKSU On Spot Admission?

1 . वैसे स्टूडेंट जिन्होंने LNMU मे एडमिशन के लिए अप्लाई किया था लेकिन अभी तक किसी भी मेरिट लिस्ट मे नाम नही आया है.

2 . वैसे स्टूडेंट जिन्होंने online admission के लिए अप्लाई किया था लेकिन पिछले मेरिट लिस्ट के अनुसार किसी भी कॉलेज मे एडमिशन नहीं लिया है वे स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते है.

VKSU On Spot Admission Merit List 2019

तो इस प्रकार आप On Spot Admission के लिए अप्लाई करते है तो कॉलेज मे एक मेरिट लिस्ट तयार करेगा और फिर अपने वेबसाइट पर उसकी सूचि जारी करेगा और साथ हि वो डेट्स कि जानकारी भी दिये हुए रहेगा, जिसके अन्दर आप एडमिशन ले सकते है.

UG Merit List 4 has been declared. UG Merit List cut off for college codes 201,202,203,204,205,206 [ Cutoff 1 ] [ Cutoff 2 ] [ Cutoff 3 ] [ Cutoff 4 ]

  • View Notice regarding extension of UG-4 Merit List declared on 30-Aug-2019 for admissions from 31-Aug to 03-Sep-2019
  • View Notice regarding extension of UG-3 Merit List declared on 21-Aug-2019 for admissions from 22-Aug to 29-Aug-2019
  • View Notice regarding UG-2 Merit declared on 08-Aug-2019 for admissions from 09-Aug to 17-Aug-2019
  • View Notice regarding UG-1 Merit declared on 28-Jul-2019 for admissions from 29-Jul to 06-Aug-2019

Important Documents Required for VKSU Ara Graduation Part 1 Admission 2019

  • Class XII Mark-Sheet
  • Class XII Provisional Certificate / Original Certificate
  • Character Certificate
  • Caste Certificate
  • OBC (Non-Creamy Layer) Certificate
  • School Leaving/College Leaving Certificate from school / College as well as Migration Certificate from Board / University as applicable.
  • Any other Document Required by the University/College.

About VKSU 

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा, बिहार – 802301 बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 (1992 का संशोधित अधिनियम 9, 1992 के तहत) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), नई दिल्ली के तहत मान्यता प्राप्त

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा जिसका नाम प्रसिद्ध राष्ट्रीय नायक और महान स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह के नाम पर है, भारत के बिहार राज्य के अरहरा शहर में एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय है। यह बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 द्वारा स्थापित किया गया था।

बिहार के शीर्ष विश्वविद्यालयों में शुमार, विश्वविद्यालय ने विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान के अग्रणी विषयों में उच्च शिक्षा और अनुसंधान के एक केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त की है। वर्षों से, अपनी प्रगतिशील शैक्षणिक और विस्तार गतिविधियों के माध्यम से, विश्वविद्यालय ने ज्ञान के सृजन और प्रसार और मानव कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Contact VKSU

Veer Kunwar Singh University
Ara, Bihar, India
Contact no : +91-6182-239369
Email : [email protected]
[email protected]

About the author

WikiHi

Leave a Comment