Admit card BNMU

BNMU Part 2 Exam Date Sheet & Time Table 2019 – Download Now

Written by WikiHi

Download BNMU Exam Time Table यदि आप BNMU के पार्ट 2 के स्टूडेंट हैं और इसका एग्जाम डेट शीट डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं इसके ऑफिसियल साईट से जिसका link आपको इस पोस्ट मे मिल जाएगा. यहाँ से आप बेहद आसानी से इसका टाइम टेबल भी डाउनलोड कर सकते हैं और इससे जूरी सारी जानकारी आपको मिल जायेगी.

आपको बता दें कि BNMU Part 2 Exam Date Sheet जारी कर दिया गया हैं जिसके अनुसार यह एग्जाम 6 दिसम्बर 2019 से शुरू होने जा रहा हैं और यह 26 दिसम्बर 2019 तक चलेगा. यदि आप भी जानना चाहते हैं कि किस दिन किस सब्जेक्ट का एग्जाम हैं तो आप BNMU डेट शीट & टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं इस पोस्ट कि मदद से.

इसमें 6 से 11 दिसम्बर तक Honours पेपर और 12 से 26 दिसम्बर तक Subsidary पेपर का एग्जाम होगा.

BNMU Part 2 Exam Date Sheet 2019

इसका एग्जाम हमेशा कि तरह दो शिफ्ट मे होगा जिसमे पहला शिफ्ट 10 बजे से 1 बजे तक होगा और दुस्ता शिफ्ट 2 बजे से 5 तक होगा. और इसकी पुरी जानकारी इसके ऑफिसियल साईट पर जारी कर दिया गया हैं जहाँ से पुरी जानकारी लें सकते हैं.

निचे के image से आप देख सकते हैं कि इसके एग्जाम किन परीक्षा केन्द्रों पर होगी जिसके अनुसार Honours पेपर को चार ग्रौपों मे बाटा गया हैं ताकि अलग अलग टाइम टेबल बन सके.

साथ हिं आपको बता दें कि पुरनिया प्रमंडल के 17 कॉलेज और कोशी प्रमंडल के 16 कॉलेज को बनाया गया हैं परीक्षा केंद्र.

BNMU Part 2 Exam Time Table Overview

University NameBNMU
Name of ExamPart 2 Exam
SubjectUG – BA BSC BCOM
Session2017-20
Exam Date06 December 2019
Exam Ends26 December 2019

How to Download BNMU Exam Time Table 2019

  • सबसे पहले दिये गये link से इसके ऑफिसियल साईट पर विजिट करें.
  • इसके बाद अपना कोर्स चुन लें.
  • अब टाइम टेबल के link पर click करें.
  • वहां से आप अपना date sheet और टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं.
  • निचे के link से इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

BNMU Admit Card 2019

आप चाहे तो अपना एडमिट कार्ड offline यानी कि कॉलेज से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप सीधे से इसे इसके ऑफिसियल साईट से डाउनलोड कर सकते हैं.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे के दिये गये तीनो link मे से कोई भी एक link का उपयोग कर आप अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. आप अपने roll no. और DOB से इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

BNMU B.Sc Part 2 Admit Card 2019CLICK HERE
BNMU B.A Part 2 Admit Card 2019CLICK HERE
BNMU B.COM Part 2 Admit Card 2019CLICK HERE

ABOUT BNMU

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय को बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय भी कहा जाता है और संक्षेप में, बीएनएमयू बिहार के जिला मुख्यालय, मधेपुरा में स्थित है। यह इस जिले के शैक्षणिक माहौल और इसके आसपास के क्षेत्र में गौरव बढ़ाने के लिए जाना जाता है। यह एक क्षेत्रीय विश्वविद्यालय है जो पूरे राज्य में अपनी गुणवत्ता शिक्षण के लिए प्रसिद्ध है।

यह विश्वविद्यालय एक संबद्ध संस्थान के रूप में भी कार्य करता है और मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, सुपौल, कटिहार, किशनगंज और अररिया जिलों में स्थित कई कॉलेजों और संस्थानों के माध्यम से विभिन्न स्नातक कार्यक्रम प्रदान करता है। विश्वविद्यालय द एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (AIU) का सदस्य है।

यह 10 जनवरी 1992 को स्थापित किया गया था, इस क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता स्वर्गीय भूपेंद्र नारायण मंडल के नाम पर रखा गया है, जो एक स्वतंत्रता सेनानी थे और समाज के निचले-वर्ग के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। जिंदगी। कोशी और पूर्णिया डिवीजन के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र के साथ, विश्वविद्यालय की उत्तर में नेपाल और पूर्व में बांग्लादेश के साथ एक सतत अंतरराष्ट्रीय सीमा है। विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 के 12 (बी) और 2 (एफ) के तहत मान्यता प्राप्त है।

About the author

WikiHi

Leave a Comment