Centre List UP Board

UP Board 10th/12th Exam Center List 2020 – Direct Link | Download PDF Now

Written by WikiHi

यदि आप UP Board 10th/12th Exam Center 2020 कि पुरी लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं निचे के दिये गये link से, यहाँ से आप इसके direct link के द्वारा इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

आप सभी को यहाँ इसके Exam Centre कि पुरी लिस्ट दी गयी हैं जिसे आप देखकर और डाउनलोड कर आप एग्जाम देने जा सकते हैं.

निचे के link पर click कर आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं यह आपके मोबाइल मे PDF के फॉर्म मे सेव हो जाएगा जिसे आप offline भी देख सकते हैं.

UP District Wise Center List 2020 PDF

निचे के link से आप इसके ऑफिसियल साईट पर विजिट कर सकते हैं और उसके निचे आपको इसे डाउनलोड करने कि step by step जानकारी मिल जायेगी.

https://upmsp.edu.in/

Name of Exam:UPMSP Intermediate exams
Exam Date:Feb/March 2019
Name Of Courses10th /12th
Official Web site:http://upmsp.edu.in

How to Download UP Board Center list 10th,12th 2020

  • सबसे पहले दिये गये link से इसके ऑफिसियल साईट पर विजिट करें.
  • https://upmsp.edu.in/
  • यहाँ पर आप अपना Class के अनुसार इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
  • उस link पर click करते हि यह PDF फॉर्म मे सेव हो जाएगा.
  • आपके सुविधा के लिए हमने निचे direct link दे रखा है जिससे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

upmsp.edu.in center list 2020

Dist CodeDist NameDownload Allotment List
01AGRAView
02FIROZABADView
03MAINPURIView
04ETAHView
05MATHURAView
06ALIGARHView
07HATHRASView
08KASGANJView
09BULANDSHAHRView
10GHAZIABADView
11GAUTAM BUDH NAGARView
12MEERUTView
13BAGPATView
14HAPURView
15MUZAFFAR NAGARView
16SHAHARANPURView
17SHAMLIView
21MORADABADView
22J P NAGARView
23BIJNORView
24RAMPURView
25SAMBHALView
26BAREILLYView
27BUDAUNView
28SHAHJAHANPURView
29PILIBHITView
31LAKHIMPUR KHIRIView
32SITAPURView
33HARDOIView
34LUCKNOWView
35UNNAOView
36RAE BARAILIView
38KANPUR NAGARView
39KANPUR DEHATView
40FARRUKHABADView
41ETAWAHView
42KANNAUJView
43AURIYAView
45JALAUNView
47JHANSIView
48LALITPURView
49HAMIRPURView
50MAHOBAView
51BANDAView
52CHITRAKOOTView
54PRATAPGARHView
55PRAYAGRAJView
56FATEHPURView
57KAUSHAMBIView
61SULTANPURView
62AYODHYAView
63BARABANKIView
64AMBEDKAR NAGARView
65AMETHIView
66BAHRAICHView
67SHRAWASTIView
68GONDAView
69BALRAMPURView
71BASTIView
72SANT KABIR NAGARView
73SIDDHARTA NAGARView
75GORAKHPURView
76MAHARAJGANJView
77DEORIAView
78KUSHI NAGARView
80AZAMGARHView
81MAUView
82BALLIAView
83JAUNPURView
84GHAZIPURView
85VARANASIView
86CHANDAULIView
88BHADOHIView
89MIRZAPURView
90SONBHADRAView

10th/12th Center List 2020 UP Board

District NameExamination Centre List
AGRACentre List Dist 01
FIROZABADCentre List Dist 02
MAINPURICentre List Dist 03
ETAHCentre List Dist 04
MATHURACentre List Dist 05
ALIGARHCentre List Dist 06
HATHRASCentre List Dist 07
KASGANJCentre List Dist 08
BULANDSHAHRCentre List Dist 09
GHAZIABADCentre List Dist 10
GAUTAM BUDH NAGARCentre List Dist 11
MEERUTCentre List Dist 12
BAGPATCentre List Dist 13
HAPURCentre List Dist 14
MUZAFFAR NAGARCentre List Dist 15
SHAHARANPURCentre List Dist 16
SHAMLICentre List Dist 17
MORADABADCentre List Dist 21
J P NAGARCentre List Dist 22
BIJNORCentre List Dist 23
RAMPURCentre List Dist 24
SAMBHALCentre List Dist 25
BAREILLYCentre List Dist 26
BUDAUNCentre List Dist 27
SHAHJAHANPURCentre List Dist 28
PILIBHITCentre List Dist 29
LAKHIMPUR KHIRICentre List Dist 31
SITAPURCentre List Dist 32
HARDOICentre List Dist 33
LUCKNOWCentre List Dist 34
UNNAOCentre List Dist 35
RAE BARAILICentre List Dist 36
AMETHICentre List Dist 37
KANPUR NAGARCentre List Dist 38
KANPUR DEHATCentre List Dist 39
FARRUKHABADCentre List Dist 40
ETAWAHCentre List Dist 41
KANNAUJCentre List Dist 42
AURIYACentre List Dist 43
JALAUNCentre List Dist 45
JHANSICentre List Dist 47
LALITPURCentre List Dist 48
HAMIRPURCentre List Dist 49
MAHOBACentre List Dist 50
BANDACentre List Dist 51
CHITRAKOOTCentre List Dist 52
PRATAPGARHCentre List Dist 54
ALLAHABADCentre List Dist 55
FATEHPURCentre List Dist 56
KAUSHAMBICentre List Dist 57
SULTANPURCentre List Dist 61
FAIZABADCentre List Dist 62
BARABANKICentre List Dist 63
AMBEDKAR NAGARCentre List Dist 64
BAHRAICHCentre List Dist 66
SHRAWASTICentre List Dist 67
GONDACentre List Dist 68
BALRAMPURCentre List Dist 69
BASTICentre List Dist 71
SANT KABIR NAGARCentre List Dist 72
SIDDHARTA NAGARCentre List Dist 73
GORAKHPURCentre List Dist 75
MAHARAJGANJCentre List Dist 76
DEORIACentre List Dist 77
KUSHI NAGARCentre List Dist 78
AZAMGARHCentre List Dist 80
MAUCentre List Dist 81
BALLIACentre List Dist 82
JAUNPURCentre List Dist 83
GHAZIPURCentre List Dist 84
VARANASICentre List Dist 85
CHANDAULICentre List Dist 86
BHADOHICentre List Dist 88
MIRZAPURCentre List Dist 89
SONBHADRACentre List Dist 90

UP Board Ke Bare Me

माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट स्तर की परीक्षाओं को संचालित करने वाली विश्व की एक सर्वौच्च संस्था है। 

इस प्रगतिशील युग में नित नवीन तकनीक के उपयोग के बिना प्रगति की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा भी इसी पथ का अनुसरण करते हुए प्रथम बार अपने पारम्परिक परिवेश से बाहर निकल कर नवीन तकनीकी को अपनाते हुए शैक्षिक सत्र 2013-2014 से अग्रिम पंजीकरण की समस्त कार्यवाहियों को इस नवसृजित वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कराया गया, जो कि शतप्रतिशत सफल रहा था। इससे परिषदीय कार्यों की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता में आशातीत वृद्धि हुई। इस सफलता के लिये हम प्रदेश के समस्त शिक्षाधिकारियों एवं समस्त संस्थाओं के प्रधानाचार्यो आदि का विशेष आभार व्यक्त करते है। 

गत वर्ष की भाँति वर्तमान शैक्षिक सत्र 2018-19 के कक्षा-9 एवं कक्षा-11 के छात्र/ छात्राओं का तथा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट वर्ष 2019 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/ छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को ऑनलाइन अपलोड कराया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्य में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।

प्रस्तावित केन्द्र निर्धारण सूची हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2020 09/11/2019
Debarred Centre-Schools List for Exam 2020 09/11/2019

1. परिषद् की वर्ष 2020 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु परिषद् द्वारा नियमानुसार मान्यता प्राप्त प्रत्येक विद्यालय के अभ्यर्थियों का शैक्षिक सत्र 2018-19 में कक्षा-9 एवं कक्षा-11 में यथास्थिति परिषद् की इस वेबसाइट-upmsp.edu.in पर विद्यालय द्वारा ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अग्रिम पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 25/08/2018 है। आग्रिम पंजीकरण की समय सारिणी की विज्ञप्ति को डाउनलोड करने हेतु यहाँ क्लिक करें। छात्र/छात्राओं के निर्धारित आवेदनपत्र के प्रारूप को डाउनलोड करें क्लास 09thक्लास 11th

2. वर्ष 2019 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले संस्थागत एवं व्यक्तिगत छात्र/छात्राओं के विवरणों को ऑनलाइन करने एवं गत वर्ष के ऑनलाइन पंजीकरण कराये कक्षा-9 एवं कक्षा-11 के छात्र/छात्राओं के विवरणों में आंशिक संशोधन यथा छात्र/छात्राओं की मिसिंग फोटो को अपलोड करने, उनके विषय, जन्मतिथि एवं अन्य विवरणों में संशोधन करने एवं कक्षा-9/11 में अनुत्तीर्ण हो गये अथवा विद्यालय छोड़ चुके छात्र/छात्राओं के विवरणों को डिलीट करने की समस्त कार्यवाही परिषद द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार की जायेगी। नाम में ऑनलाइन संशोधन प्रतिबन्धित रहेगा। परीक्षा आवेदन की समय सारिणी की विज्ञप्ति को डाउनलोड करने हेतु यहाँ क्लिक करें। संस्थागत छात्र/छात्राओं के निर्धारित आवेदनपत्र के प्रारूप को डाउनलोड करें संस्थागत हाईस्कूलसंस्थागत इण्टरमीडिएट। 

3. व्यक्तिगत छात्र/छात्राओं के विवरणों को ऑनलाइन करने हेतु उनके शैक्षिक विवरणों को लेने हेतु उन्हें एक निर्धारित आवेदनपत्र भर कर एवं उसके साथ परीक्षा में सम्मिलित हेतु समस्त आवश्यक अहर्ता के प्रमाणपत्र सलंग्न कर व्यक्तिगत परीक्षा के अग्रसारण केन्द्र में जमा करना होगा. संस्थागत छात्र/छात्राओं के विवरणों को विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालयीय अभिलेखों से तैयार कर उन्हें ऑनलाइन किया जायेगा। व्यक्तिगत छात्र/छात्राओं के निर्धारित आवेदनपत्र के प्रारूप को डाउनलोड करेंव्यक्तिगत हाईस्कूलव्यक्तिगत हाईस्कूल क्रेडिटव्यक्तिगत इण्टरमीडिएट

4. यूजर आई0डी0 के बॉक्स में सम्बन्धित विद्यालय के जनपद का दो अंकीय कोड तथा विद्यालय का स्वयं का परिषदीय परीक्षाओं में प्रयुक्त होने वाला चार अंकीय कोड मिलाकर संयुक्त रुप से अंकित किया जायेगा। उदाहरणार्थ जनपद मथुरा जिसका परिषद् द्वारा निर्धारित जनपद कोड 05 है, उसमें स्थित विद्यालय जिसका कोड 1275 है, उसके लिये यूजर आई0डी0 के बॉक्स में 051275 अंकित किया जायेगा। इसी विधि से अन्य विद्यालयों के लिये यूजर आई0डी0 निर्धारित की गयी है।

5. पासवर्ड के बॉक्स के अन्दर परिषद् द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से विद्यालय को उपलब्ध कराये गये 8 अंकीय गोपनीय पासवर्ड को अंकित किया जायेगा। इस पासवर्ड को सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अत्यन्त सावधानी एवं गोपनीयता से प्रयोग करना होगा।

उपर्युक्त सभी प्रकार के कार्यों के सम्पादन हेतु विद्यालयों की यूजर आई. डी. एवं पासवर्ड वही रहेगा जिसके द्वारा गत वर्ष विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण कराया गया था। अपना पासवर्ड यदि आप भूल गये हैं तब अपने जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक से उसे रिसेट कराकर नवीन पासवर्ड ले लें ।

6. सत्र 2018-19 के कक्षा 9 एवं 11 के नवीन पंजीकरण एवं वर्ष 2019 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले संस्थागत एवं व्यक्तिगत छात्र/छात्राओं के विवरणों को ऑनलाइन करने के कार्य को प्रारम्भ करने से पूर्व महत्वपूर्ण निर्देशों को डाउनलोड करके उसे सम्यक रुप से पढ़ एवं समझ लेने के उपरांत ही निर्देशानुसार ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण की कार्यवाही प्रारम्भ करे।

7. ट्रेजरी चालान – शैक्षिक सत्र 2018-19 से परिषद के पंजीकरण, परीक्षा एवं अन्य विविध कार्यों हेतु कोषागार में जमा किये जाने वाले शुल्कों हेतु ट्रेजरी चालान का प्रारूप संशोधित कर दिया गया है । अतः अब से परिषद के जो भी शुल्क कोषागार में जमा किये जायेंगे उन्हें इसी संशोधित ट्रेजरी चालान से जमा करना अनिवार्य होगा। संशोधित ट्रेजरी चालान के प्रारूप को डाउनलोड करने हेतु यहाँ क्लिक करें

8. पत्राचार पंजीकरण केंद्र – पत्राचार शिक्षा संस्थान, उत्तर प्रदेश प्रयागराज के पत्रांक पत्राचार 2917-3467-2017-18 दिनांक 13-03-2018 में दिए गये निर्देश के अनुसार पत्राचार शिक्षण की पंजीकरण की व्यवस्था के अनुसार पत्राचार शिक्षा हेतु पंजीकृत अभ्यर्थियों को इण्टरमीडिएट व्यक्तिगत परीक्षा के अपने परीक्षा आवेदन-पत्र को जनपद में निर्धारित पत्राचार शिक्षा पंजीकरण केन्द्र के प्रधानाचार्य के माध्यम से उसी विद्यालय से ही अग्रसारित करना अनिवार्य है। अतः वर्ष 2019 की इण्टरमीडिएट व्यक्तिगत परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पत्राचार शिक्षा हेतु पंजीकृत अभ्यर्थी जनपद में निर्धारित पत्राचार शिक्षा पंजीकरण केन्द्र के अतिरिक्त किसी अन्य विद्यालय अपने परीक्षा आवेदन-पत्र को अग्रसारित एवं ऑनलाइन कराते हैं तब उनके परीक्षा आवेदन-पत्र स्वतः निरस्त माने जायेंगे। जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होंगें। प्रदेश के सभी जनपदों में पत्राचार शिक्षा के पंजीकरण केन्द्र विद्यालयों की सूची को डाउनलोड करने हेतु यहाँ क्लिक करें

9.अनुत्तीर्ण छात्र/छात्राओं की अहर्ता की जाँच – गत वर्ष/वर्षों में परिषद् की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के आधार पर वर्ष 2017 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं के विवरणों को ऑनलाइन अपलोड करने से पूर्व समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया जाता है की वे सम्बन्धित छात्र/छात्रा के अहर्ता सम्बंधी अनुत्तीर्ण होने के विवरणों की पुष्टि अवश्य कर ले। प्रधानाचार्यों की सुविधा के लिये वर्ष 2003 से 2017 तक के परीक्षाफलों के विवरण परिषद् की वेबसाइट upmspresults.up.nic.in पर तथा वर्ष 2015, 2016, 2017 एवं 2018 के परीक्षाफल वेबसाइट upmsp.nic.in एवं इसी वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध हैं। प्रधानाचार्य पूर्णरूपेण संतुष्ट होने के उपरान्त ही परिषदीय परीक्षा में सम्मिलित कराये जाने हेतु केवल अर्ह छात्र/छात्राओं शैक्षिक विवरणों कों अपलोड करें। छात्र/छात्राओं के अहर्ता सम्बंधी विवरणों की सघन जांच परिषद् के सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा भी की जायेगी, जिससे कोई भी अनर्ह छात्र/छात्रा परिषदीय परीक्षाओं में सम्मिलित न होने पाये। 

10. वर्ष 2019 की परिषदीय परीक्षा में निम्नाकिंत श्रेणीयों के छात्र/छात्रा परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं:-

हाईस्कूल संस्थागत परीक्षा 

1. विद्यालय में कक्षा-१० में नियमित अध्ययनरत सत्र 2017-18 में अपने ही विद्यालय से कक्षा-९ में अग्रिम पंजीकरण कराये उत्तीर्ण छात्र/छात्रा ।
2(a) विद्यालय में कक्षा-१० में नियमित अध्ययनरत माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल संस्थागत परीक्षा में केवल एक बार अनुत्तीर्ण रहे छात्र/छात्रा
2(b) क्रेडिट सिस्टम के छात्र / छात्रा ।
3. विद्यालय में कक्षा-१० में नियमित अध्ययनरत सत्र 2017-18 के पूर्व सत्रों में अपने ही विद्यालय से कक्षा-९ में अग्रिम पंजीकरण कराये उत्तीर्ण छात्र/छात्रा ।
4(a) विद्यालय में कक्षा-१० में नियमित अध्ययनरत वाह्य छात्र/छात्राओं के अंतर्गत परिषद के अन्य विद्यालयों से कक्षा-९ में अग्रिम पंजीकरण कराये हुए उत्तीर्ण छात्र/छात्रा।
4(b) विधि द्वारा स्थापित अन्य शिक्षा बोर्डों से परीक्षार्थी का कक्षा-९ उत्तीर्ण होने अथवा हाईस्कूल या उसके समकक्ष परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र/छात्रा।

About the author

WikiHi

Leave a Comment