Reliance Jio Recruitment 2020:- Reliance Jio में बम्पर भर्ती निकाली गयी है. अगर आप भी जॉब की तलाश में है तो आपके लिए ये एक अच्छा मौका है. आपको बता दें कि रिलायंस जिओ लगभग 80,000 लोगो को नौकरी देने की योजना बनाया है इस बात की जानकारी जिओ के चीफ एच आर ऑफिसर द्वारा दिया गया है उनका कहना है की यह नौकरियां अलग अलग फिल्ड की होगी, जिसमे सेल्स और मार्केटिंग से लेकर कॉरपोरेट और इंजिनयरिंग लेवल तक युवाओ की भर्ती की जाएगी. इस जॉब के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी जानकारी निचे अपडेट की जा रही है ताकि आप इसका फॉर्म भरकर जिओ में नौकरी पा सकें.

8 वीं, 10 वीं और 12 वीं पास स्टूडेंट्स के लिए ये भर्तियाँ ऑनलाइन निकली गयी है. इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म आप फ्री में भर सकते हैं और इसके लिए आपको जिओ के ऑफिसियल साईट का उपयोग करना है. निचे इसका आवेदन कैसे करना है उसकी जानकारी दी जा रही है.
Reliance Jio Recruitment 2020
Post Name | Reliance Jio Recruitment 2020 |
Name of Post | Various Vacancy for in Jio |
Monthly Pay / Salary | 20,000- 50,0000 |
Monthly Grade Pay | — |
Candidates Required Age | 18+ |
Location of Job | All State of India |
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप जिओ के ऑफिसियल साईट careers.jio.com का उपयोग कर सकते हैं. निचे स्टेप बाई स्टेप बताया जा रहा है की कैसे ऑनलाइन फॉर्म भरना है. जो भी स्टूडेंट सबसे बड़ी कंपनी जिओ में जॉब करना चाहते हैं वो अपनी योग्यता के अनुसार इसका फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं.
पूरी चयन प्रक्रिया उम्मीदवार की योग्यता / साक्षात्कार या प्रदर्शन परीक्षण Reliance Jio द्वारा आयोजित अन्य परीक्षण के आधार पर होता है. Reliance Jio खुद तय करता है और इसकी पूरी जानकारी आपको इसके ऑफिसियल साईट से मिल सकता है.
सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अंतिम आवेदन तिथि से पहले रिलायंस जियो के आधिकारिक साईट करियर.जिओ.कॉम [careers.jio.com] से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए कोई भी ऑफलाइन आवेदन नहीं लिया जायेगा. कोई फीस भी ऑनलाइन नहीं जमा करना है. आपको फॉर्म भरने के बाद योग्यता अनुसार इन्टरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.