Mobile Refurbished Phone

Refurbished Phone क्या होता है ? क्या आपको Refurbished Phone खरीदना चाहिए।

Written by WikiHi

नमस्कार दोस्तों , क्या आप भी जानना चाहते हैं की Refurbished फोन क्या होता है और क्या आपको Refurbished Phone खरीदना चाहिए? ऐसे मे आप इसे जरूर खरीदना चाहोगे इसीलिए आज के इस पोस्ट Refurbished फोन के बारे मे जानकारी लेकर आयें है।

ऐसी कुछ परिस्थितियां हैं जो उदाहरण के लिए एक refurbished फोन खरीदने का सही साबित करती हैं यदि आप तंग बजट पर हैं या आप कुछ पैसे बचाना चाहते हैं, तो आप Refurbished फोन खरीदना जरूर चाहेंगे।

वह फोन खरीदने से पहले आपके मन मे यह सवाल जरूर आया होगा की Refubished phone होता क्या है , और क्यू इतने सस्ते दाम पर फोन बेचती है ।

इन सभी सवालो का जबाब आप सभी को इस Post मे मिल जाएगी तो आप सभी इस Post को अंत टीके जरूर पढे।

Refurbished Phone

आज Smartphone का युग है लेकिन Smartphone खरीदते बक्त आपको smartness दिखाने की खाश जरूरत है। आप नए phone खरीदने से पहले रिसर्च करते है और प्राइस भी Compare करते है ऐसे मे आपको वही Phone बिलकुल नया जैसा दिखने Refurbished फ़ोन खरीद सकते हैं सस्ते दाम पर यदि नए फ़ोन का प्राइस आप नहीं जुटा पा रहे हैं तो।

आपने बहुत सारे Online Sites जैसे Amazon, Flipkart जैसे साइट पर Refurbished Phone बिक रहा होता है जो की नए फोन से काफी कम दाम पर होता है और लोग इसे खरीदते भी हैं क्यूंकी यह कम दामो पे उपलब्ध होता है।

जाहीर सी बात है अगर कोई नया फोन सस्ते दाम पर मिल रहा हो तो आप उसे जरूर एक बार खरीदने की सोचेंगे, तो आइये जानते हैं कि Refurbished फ़ोन क्या होता है और क्या आपको एक Refurbished फ़ोन खरीदना चाहिए एक नए फ़ोन के बजाय।

What is My IP Address |

Refurbished Phone होता क्या है?

किसी आदमी ने Amazon या Flipkart से एक नया फोन खरीदा और उसको कुछ दिन के लिए उपयोग किया लेकिन कुछ दिन बाद उसे महसूस हुआ या लगा की उसके फोन मे कुछ Problem है तो उसने Amazon या Flipkart पर return के लिए अनुरोध किया क्यूंकी अभी ये Return policy को फॉलो कर रहा था यानि की वह आदमी अपना फोन बापस कर सकता है।

तो अब Amazon या Flipkart ने उस फोन को वापस ले लिया और देखा की उसमे क्या fault मतलब खराबी है फिर उस फोन को Service center मे ठीक करने के लिए दे दिया गया तब तक उस आदमी जिसने फोन वापस किया था उसे नया फोन या फिर उसके पैसे दे बापस कर दिये गए।

अब ये जो फ़ोन था जिसे सर्विस सेण्टर में दिया गया उसे ठीक कर दिया गया है और फिर से बिकने के लिए तैयार है. लेकिन यहाँ पर ध्यान रखें कि ये फ़ोन नया होते हुए भी बिलकुल नया फ़ोन नहीं है क्योंकि इसमें कुछ फाल्ट आया था जिसे फिर से ठीक कर दिया गया.

तो इस फ़ोन को Refurbished कहा जाता है और फिर से इसे बेचने के लिए Refurbished केटेगरी में रखा जाता है. अब चुकी ये नया फ़ोन नहीं है इस लिए इसके दाम को भी नए फ़ोन की अपेक्षा काफी कम रखा जाता है ताकि लोग इसे खरीद सकें।

तो अब आप समझ गए होंगे की Refurbished Phone किसे कहते है, लेकिन इतना जान लेना आपके लिए काफी नहीं है। आपको अगर Refurbished फोन खरीदना है तो आपको वह फोन जो की Repairing के बाद बेचा जा रहा है उसे खरीदना चाहिए या नही।

फेस्बूक पर “POKE” का मतलब क्या होता है?

क्या Refurbished फ़ोन खरीदना चाहिए ?

अब बात आती है कि क्या आपको एक Refurbished फ़ोन खरीदना चाहिए? तो इसके लिए आपको बताएं कि यदि किसी Refurbished फ़ोन की कीमत इसके नए फ़ोन की अपेक्षा कम है तो निश्चित रूप से आपको खरीद लेना चाहिए क्योंकि Refurbished फ़ोन को भी फिर से ऐसा बनाया जाता है कि वो नया जैसा काम करे।

लेकिन यदि Refurbished फ़ोन का प्राइस और नए फ़ोन का प्राइस मार्जिन बहुत कम है तो आप नए फ़ोन के लिए जा सकते हैं।

मान लीजिये की किसी नए फ़ोन की कीमत 12000 रूपये है और इसके Refurbished को 11000 में बेचा जाता है तो आप इतने कम मार्जिन के लिए एक Refurbished फ़ोन नहीं खरीद सकते क्योंकि यदि आप इतने पैसे लगा ही सकते हैं तो थोडा और लगाकर एक नया फ़ोन ले सकते हैं।

लेकिन यदि प्राइस मार्जिन 2000-3000 है तो आप Refurbished फ़ोन को खरीद सकते हैं यदि आपका बजट कम है और आपको वही ब्रांड का फ़ोन चाहिए तो. लेकिन यहाँ पर एक बात का फिर से ध्यान रखें कि जब आप Refurbished फ़ोन ऑनलाइन खरीद रहे हों तो आप जिस भी वेबसाइट से खरीद रहे हैं वो वेबसाइट विश्वसनीय है जैसे… अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, स्नेपडील इत्यादि.

Facebook से पैसे कमाने के-10 सबसे आसान तरीके

और भी दूसरे example से समझना चाहे तो समझ सकते है :~

मान लीजिए कि आपने Oneplus 5 नया खरीदा है और इसकी कीमत 30000 है और इसे 1 साल बाद बेचने पर आपको 15000 मिलेंगे। तो आप 15000 खो रहे हैं भले ही आपने अपने फोन को बहुत कम इस्तेमाल किया हो।

अगर आप उसी फोन को Refurbished Store से खरीदते हैं तो उसकी कीमत कहीं 20 से 22 हजार तक होगी। एक वर्ष के बाद यदि आप इसे 15000 पर बेचना चाहते हैं तो आप केवल 5-7हजार खो देते हैं।

Conclusion

तो अब आप यह समझ गए होंगे की Refurbished फोन होता क्या है और इसे आपको खरीदना चाहिए या नही।

आशा है आपको ये पोस्ट refurbished phone kya hota hai पसंद आई होगी यदि हां, तो प्लीज इसे शेयर करें फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर….धन्यवाद.

ये भी जरूर पढे :-

About the author

WikiHi

Leave a Comment