Indian Navy

Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 Apply Online: Download Vacancy Notification

Written by WikiHi

Indian Navy Agniveer Recruitment 2022:- हेल्लो फ्रेंड्स, भारतीय नौसेना ने नौसेना अग्निपथ योजना रिक्ति 2022 के माध्यम से (SSR MR) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया हैं. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, वे पहले इसकी अधिकारिक अधिसूचना की जाँच कर लें. अधिकारिक अधिसूचना इसके ऑफिसियल वेबसाइट  @joinindiannavy.gov.in पर जारी किया गया हैं. जो भी उम्मीदवार भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती फॉर्म का इंतजार कर रहे थें, वे अब इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2022‎‎ से संबंधित सभी जानकारी जैसे- अधिसूचना, कुल पद, पात्रता, वेतन, आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि आदि विवरण इस लेख में शेयर किया गया हैं. सभी उम्मीदवार इस लेख को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ कर इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. Navy Agneepath Scheme 2022Navy Agneepath Scheme Notification 2022Navy Agneepath Vacancy 2022

Latest Update :- Navy Agneepath Scheme Recruitment 2022 Apply starting from 15.07.2022. Candidates can get apply link below in the important link section.

Indian Navy Agniveer Recruitment 2022

सभी उम्मीदवार 15 जुलाई 2022 से अग्निवीर (SSR and MR) भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार पहले इसकी अधिकारिक अधिसूचना की जाँच करें, और यदि आप इस भर्ती के योग्य हैं, तो आप अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक निचे important link section में दिया गया हैं.

भारतीय नौसेना ने Agniveer SSR and MR (3300 + भर्ती पद) 2022 की अधिसूचना जारी किया हैं. सभी उम्मीदवार 15 जुलाई 2022 से भारतीय नौसेना का फॉर्म ऑनलाइन भर सकेंगे. इस आर्टिकल में हमने भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2022 से सम्बंधित सभी जानकारी निचे शेयर की हैं. यदि किसी उम्मीदवार को भारतीय नौसेना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की क्वेश्चन पूछना हैं, तो इस आर्टिकल में निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल कमेंट कर हमे बता सकते हैं. हम आपके सवालों का जवाब निचे कमेंट बॉक्स में जरुर देंगे.

Indian Navy SSR & MR Recruitment 2022: Overview

Authority NameIndian navy
Article NameIndian Navy Agniveer Recruitment 2022
Post NameAgniveer (SSR and MR)
Total Post3300+ Post
Form Apply Start Date15th July 2022
Apply ModeOnline
Official Websitehttps://joinindiannavy.gov.in/

Indian Navy Agniveer (SSR & MR) Vacancy 2022 Details

‎भारतीय नौसेना ने अग्निवीर (SSR and MR) रिक्ति के पदों के लिए भर्ती के संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें आधिकारिक अधिसूचना पढ़नी चाहिए और यदि वे भर्ती के लिए पात्र हैं तो वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 15 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Agniveer (SSR and MR) Vacancy Details:

Post NameTotal Post
Agniveer SSR2800
Agniveer MR (Chef/ Stewar/ Hygienist)500

Important Date:

Form Apply Start Date15.07.2022
Form Apply Last Date30.07.2022

Education Qualification:

  • Agniveer SSR – 12th passed with Physics, Maths, and One of the Subject Chemistry/ Biology/ Computer
  • Agniveer MR (Chef/ Stewar/ Hygienist) – 10th passed with a recognized board.
  • Check notification for brief details.

Age Limit:

  • Age limit as on 01.10.2022
  • Minimum Age – 17.5 Years
  • Maximum Age – 23 Years
  • Check notification for age relaxation.

Application Fee:

  • Expected Fees For SSR
  • General/ OBC – Rs.215/-
  • SC/ ST – Rs.0/-
  • Pay Fee Through Online.
  • Expected Fees For MR
  • General/ OBC – Rs.0/-
  • SC/ ST – Rs.0/-

Selection Process

  • Written Exam
  • Physical Efficiency Test (PET) and
  • Physical Measurement Test (PMT)
  • Document Verification
  • Medical Examination

How To Apply For Indian Navy Agniveer Recruitment 2022?

Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन करें :-

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवार इसके ऑफिसियल वेबसाइट –@https://joinindiannavy.gov.in पर visit करें.
  • अब इसके होम पेज पर “Latest Notification” के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब इसके अगले पेज पर “Apple Online For Agniveer (SSR and MR) Recruitment 2022” के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक “Registration form” ओपन हो जायेगा, जिसे आप सभी उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भरें.
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद जरुरी दस्तावेज को अपलोड करें.
  • सभी उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म को एक बार अच्छे से चेक कर लें, और सबमिट कर दें.
  • जरुरी दस्तावेज के लिए अंतिम आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल लें.

Important Link

Apply Online FormClick Here
Download SSR NotificationClick Here
Download MR NotificationComing Soon
Official WebsiteClick Here

About the author

WikiHi

Leave a Comment