Earn online money

Facebook से पैसे कमाने के-10 सबसे आसान तरीके

Written by WikiHi

Facebook socia media का सबसे बड़ा platform है। Facebook दुनिया का भी सबसे बड़ा Social network है, जिसके Users की संख्या 2.5 अरब से भी ज्यादा है, Facebook के Users रोज लाखो की संख्या मे बढ़ते हैं।

शायद आपने कभी Facebook का इस्तमाल likes और share करने के सीवा किसी दूसरे तरीके से नही किया होगा, कैसा लगेगा आपको यदि आप facebook का इस्तमाल कर free के पैसे कमा सको, देखा जाए ऐसे बहुत से तरीके हैं जिससे हम पैसे कमा सके।

Internet से जुड़ा हर इंसान आज Facebook Use करता है। हम मे से कई लोग अपने दिन के कई Minutes या Hours Facebook पर Waste करते है , तो अगर हम Facebook का सही इस्तेमाल करें तो हम Facebook से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

Facebook से पैसे कमाने के तरीके Top 10 Best and Easiest

Facebook से कमाने के बहुत सारे तरीके है लेकिन इस Post मे हम 10 सबसे आसान तरीको के बारे मे बात करेंगे। इस Post को पढ़ने के बाद Facebook se earning कैसे करें, Facebook Page बना कर पैसे कैसे कमाए और Facebook groups se कैसे पैसे कमाए….. इस तरह के सारे Doubts clear हो जाएंगे।

1 . Facebook Instant Article से

Facebook Instant Article पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है, Facebook Instant Article से आप Google Adsense की तरह Direct ads display करके पैसे कमा सकते हैं।

सबसे पहले आपको Facebook Instant Article पे Sign Up करना होगा। Facebook Instant Article पे sign up करने के लिए आपके पास एक Facebook page और दूसरा एक Blog होना चाहिय। अगर आपके पास already एक page है तो आपसे उससे connect करके Sign Up कर सकते हैं।

अगर आपके पास कोई Page नही है तो आप new page Free मे create कर सकते हो , दूसरा अगर आपके पास कोई Blog नही है तो आप Blogspot पर free Blog बनाकर Sign Up कर सकते हो।

Sign up करने के बाद आपको अपना Blog Facebook Instant Article के साथ verify करना होता है।

Facebook Instant Article का Set up करने के बाद आपको Facebook audience network पर अपनी detail submit करनी होगी और ads unit create करके उसे अपनी Blog की post पर लगानी होगी।

जब भी आप अपने Blog से instant article से connect की गयी Link को Facebook पर share करेंगे तो वो उसमे facebook के ads दिखेंगे, और ads पर मिली click से आप पैसे कमा सकते हो।

Facebook Audience Network पर जब आपका payment $ 100 को cross करेगा, तब Facebook आपके bank account मे या paypal से मिल जाएगा।

2 . अपना Product या Ebook Sell karke

Facebook पर आप अपना product sell करके या ebook sell करके पैसे कमा सकते हो , Facebook पर बहुत सारे options है product sell करने के लिए.

अगर आपके पास कोई product है तो आप उसका offers create कर के sell कर सकते हो, product ka promotion करने के लिये आप Facebook group or page की मदद ले सकते हैं।

अगर आप एक writer है तो आप अपनी ebook create करके उसे amazon या किसी site पर sell करने के लिए upload कर सकते हो , उसके बाद Facebook पर उस ebook का promotion करके बहुत सारे sell कर सकते हो।

3 . Affiliate marketing Facebook पर

India मे बहुत सारी Affiliate marketing sites है जैसे – amazon, flipkart, snapdeal….etc. जिन से आपको हर तरह का product मिल जाएंगे sell करने के लिए।

अपने interest के हिसाब से network join कर ले , Network join करने के बाद आपको products की affiliate links बनानी होती हैं।

उसके बाद product ki high quality image के short post ( product description) लिख दे और last मे affiliate link को post कर दे।

जब भी कोई आपकी link से खरीदेगा तब आपको Commision मिलेगा।

4. Facebook पर Videos upload या live chat करने से

Facebook पर पैसा कमाने का ये सबसे सरल उपाय हैं। इसमे method मे आपको facebook पर videos upload करने होंगे और उसपे facebook के ads से आप youtube की तरह पैसे कमा सकते हो।

Faceboo videos से आप 2 तरह के earning कर सकते हो ek facebook par video upload करके और दूसरा fcebook pe live stream कर के।

Live stream से पैसे कमाने कमाने के लिए आपके पास 2000+ followers होने चाहिए और आपके live stream देखने बालो की संख्या 300+ होनी चाहिए। अगर आपके पास 2k+ follower है तो आप और live stream करते हो तो आपको एक notification मिलेगा, जिसे आप monetize कर सकते हो।

5. Product या Brand का Promotion करके

Facebook पे आप brand या products का promotion करके भी पैसा कमा सकते हैं, उसके लिए आपके पास आपके पास facebook page होना चाहिय बो भी 10k+ likes के साथ।

Internet पर आपको बहुत सारी sites मिल जाएगी product promotion करने के लिए, बस आपको उन sites पर sign up करके आपको दिये गए products को promotion करना होता हैं।

Facebook पर Brand या product promote करने की sites की लिस्ट:-

  1. Famebit
  2. Instabrand
  3. Hypetap
  4. Nichify

6. Websites का Promotion अपने Facebook Page पर करके

Facebook पर अगर आपके पास कोई big page है तो आप Websites या blog का promotion करके पैसे कमा सकते हैं।

दुनिया मे internet पर रोज लाखो sites और blogs create होते हैं। और उनके Promotion के लिए भी बहुत सारा advertisement पे पैसा खर्च किया जाता हैं।

तो अगर आपके पास भी कोई fb page है तो आप उसके about section मे websites promotion का offers दे सकते हैं। या आपके page से related new blogger को promotion के लिय connect कर सकते हो।

7. Facebook Content बनाकर

यदि आप अच्छा और आकर्षक लिखते हैं , तब आप Facebook पर लिख कर भी पैसे कमा सकते हैं। Facebook लोगो को आकर्षित करने बाले Post और Writer को बढ़ावा देती हैं, और उनके लिए लिखने का platform देती हैं।

Facebook पे लिखने के लिए आपको सबसे पहले 22 social accounts होना चाहिए, वहाँ पर आप अपने PDF, Word, या अन्य प्रकार की files जमा करके लेख दे सकते हैं। यहाँ भी आपको एक facebook page बनाना है और facebook की guideliness के अनुसार लिखना है,

8. Facebook likes बेचकर भी कमाएँ

Facebook पर लोगों में like और comment पाने के लिए होड़ लगी रहती है| इसी कारण Facebook से पैसे कमाने का यह तरीका काफी ज्यादा सुगम है| लेकिन यह तरीका हमेशा विवाद का विषय रहा है|

कई लोग यह भी कहते हैं कि यह तरीका गलत है एवं अवैध है, तो कई लोग उसे जायज ठहराते हैं| बहरहाल यह तरीका वैध हो सकता है जब आप बिना system को hack किए इसका प्रयोग करें| इसके जरिए आप हजार like के बदले कुल 75$ डॉलर तक कमा सकते हैं| 

9. Influence Marketing( विचारो का प्रचार ) ऑन Facebook

Facebook पर आपने निश्चित ही यह देखा होगा कि लोग किसी विशेष प्रकार के विचार या राजनीतिक दल का समर्थन करते हैं| ऐसा या तो वे अपनी मर्जी से करते हैं या फिर उन्हे ऐसा करने के पैसे दिए जाते हैं|

Facebook पर वे लोग जिनके कई सारे Followers हैं, वैसे लोगों को किसी विशेष प्रकार के विचार या राजनीतिक दल के प्रचार के लिए पैसे दिए जाते हैं| Facebook पर पैसा कमाने का यह सबसे ज्यादा मुश्किल तरीका है और इसके लिए एक big following का होना काफी ज्यादा जरूरी है| 

10. Facebook Group से पैसे कमाए

Facebook Group किसी भी product के promotion का best place है, क्यूंकी उस पे product के लिए सही तरीके की audience आसानी से मिल जाती है।

अगर आपके पास कोई group है और आप उससे पैसे कमाना चाहते हो तो आपके पास बहुत अच्छा मौका है , सबसे पहले तो अपने ग्रुप के rule strict रखे जिससे group मे लोगो का interest बना रहे।

अपने group मे किसी website owner को उसकी post share करने के लिए paid offer दे सकते हो। Affiliate product cell करके भी पैसा कमा सकते हैं।

और हाँ , अगर आप उस group को नही चलना चाहते हो तो आप उसे sell भी कर सकते हैं ।

फेसबुक से पैसे कमाने से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और तथ्य 

Facebook से पैसे कमाने के लिय इन बातों का भी ध्यान रखे :-

1 – फेसबुक पर जब Link शेयर करे तो इस बात का भी ध्यान रखे की एक ही Link बार बार न शेयर करे इससे Facebook आपको group में कोई भी post करने से BAN भी कर सकता है

2 – अच्छे income के लिए link share करने के daily routine बनाये की इस time link share करना है इससे आपके जानने वाले आपके नये link का इंतजार करेगे.

Conclusion

अगर आपके पास वो Ability है जिससे आप passion के साथ Smart Work करते हैं, तो आप Facebook से बहुत सारे पैसे कमयोगे।

Thanks for reading this post -Facebook से पैसे कमाने के-10 सबसे आसान तरीके. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share जरूर करें ।

About the author

WikiHi

Leave a Comment