Hindi Shayari Hindi-Quotes

Desh Bhakti Shayari In Hindi देश भक्ति शायरी

Written by WikiHi

Desh Bhakti Shayari In Hindi देश भक्ति शायरी

Hello Friends, jaisa ki aap sabhi jaante hain ki 15 august kafi kareeb hai. aise me aap sabhi google par “desh bhakti shayari” “Desh bhakti shayari in hindi” etc search kar rahe honge.

aapko bata dun ki yadi aap bhi inhi me shamil hain to aap bilkul sahi post par hai. vaise aapko bata den ki desh bhakti shayari in hindi se sambandhit ek post pahle hi hai is site par jise aap niche click kar ke padh sakte hain.

ham is post me aapko kuchh latest desh bhakti shayari uplabdh karwa rahe hain taki aap inhe padh saken aur dusron ke saath share kar saken. ye ham sabhi ke liye samman ki baat hogi.

to aaiye padhte hain watan shayari yani desh bhakti shayari…

Desh Bhakti Shayari In Hindi देश भक्ति शायरी

  1. न मरो सनम बेवफा के लिए,
    दो गज जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए,
    मरना है तो मरो वतन के लिए,
    हसीना भी दुपट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए.
  2. ना जियो घर्म के नाम पर,
    ना मरों धर्म के नाम पर,
    इंसानियत ही है धर्म वतन का
    बस जियों वतन के नाम
  3. बूँद बूँद को तरस रही है हमारी सरज़मीं कहने को तो,
    हम उस देश के वाशी हैं जिस देश में गंगा बहती है।
  4. शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो,
    होठों पर गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो.
  5. बस ये बात हवाओं को बताये रखना,
    रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
    लहू देकर जिसकी हिफाज़त की शहीदों ने,
    उस तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना

Watan Shayari in Hindi वतन शायरी

  1. इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना
    रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
    लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
    ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना
    हैप्पी रिपब्लिक डे…
  2. ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
    ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
    पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
    कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…
  3. कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
    कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
    हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
    नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
  4. ना जुबान से, ना निगाहों से,
    ना दिमाग से, ना रंगों से,
    ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
    आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से.
    Happy Republic day 2018.
  5. अलग है भाषा, धरम, जात और प्रान्त, भेष, परिवेश
    पर सबका एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ.

देश भक्ति शायरी Desh Bhakti Shayari

  1. मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,
    है दोनों इंसान,
    ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
    अपने तो दिल में है दोस्त,
    बस एक ही अरमान,
    एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान.
  2. लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,
    मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा.
  3. वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की ,
    तोड़ता है दीवार नफरत की ,
    मेरी खुश नसीबी है मिली जिंदगी इस चमन में ,
    भुला ना सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्मों में..!!गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
  4. De Salami Iss Tirange Ko,
    Jis Se Teri Shaan Hai,
    Sar Hamesha Uncha Rakhna Iska,
    Jab Tak Tujh Mein Jaan Hai.
  5. देशभक्तों से ही देश की शान है
    देशभक्तों से ही देश का मान है
    हम उस देश के फूल हैं यारों
    जिस देश का नाम हिंदुस्तान है…

Deshbhakti Shayari | Deshbhakti Quotes in Hindi

  1. खून से खेलेंगे होली,
    अगर वतन मुश्किल में है,
    सरफरोशी की तमन्ना,
    अब हमारे दिल में है,
    आओ मिलकर करे देश को सलाम,
    बोलो मेरा भारत महान ……!!!
  2. जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है,
    जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है…
  3. Chodo Kal Ki Baatein,
    Kal Ki Baat Puraani,
    Naye Daur Mein Likhenge,
    Mill Kar Nayi Kahaani,
  4. वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
    रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
    दिल हमारा एक है एक है हमारी जान.
    हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान…
    26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें.
  5. एक सैनिक ने क्या खूब कहा है…
    किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
    मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
    मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
    मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।

वतन शायरी इन हिद्नी | Watan Shayari

  1. दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फ़त,
    मेरे मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी.
  2. कुछ नशा तिरंगे की आन का है !
    कुछ नशा मातृभूमि की शान का है !
    हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा !
    नशा ये हिंदुस्तान की शान का है..!!
    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
  3. Kuchh Haath Se Mere Nikal Gaya,
    Woh Palak Jhapak Ke Chhip Gaya,
    Fir Laash Bichh Gayi Lakhon Ki,
    Sab Palak Jhapak Ke Badal Gaya.
  4. सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
    हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा।
    परबत वो सबसे ऊँचा
    हमसाया आसमाँ का
    वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा…
  5. ये बात हवाओ को भी बताये रखना,
    रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
    लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की ..
    ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना .

desh bakti shayari hindi me

  1. दे सलामी इस तिरंगे को
    जिस से तेरी शान हैं,
    सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
    जब तक दिल में जान हैं..!!
    जय हिन्द, जय भारत
  2. चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
    अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
    सुनहरा रंग हैं गणतंत्र का,
    शहीदों के लहूँ से,
    ऐसे शहीदों को हम सर झुकाते हैं.
  3. जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं,
    जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं.
  4. संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
    ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
    रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
    मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।
    गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई।
  5. जिन्हें है प्यार वतन से,
    वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
    माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,
    देश की आजादी बचाते हैं,
    देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं
    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

hindi me desh bhakti shayari

  1. आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
    इश्वर करे की हमारा देश सभी जगह और सभी चीज में उन्नति करे,
    ताकि पूरी दुनिया को हम पर गर्व हो.
    हिंदुस्तान जिंदाबाद !!
  2. इस वतन के रखवाले हैं हम
    शेर ए जिगर वाले हैं हम
    मौत से हम नहीं डरते
    मौत को बाँहों में पाले हैं हम
    वन्दे मातरम…
  3. तेरे दामन से जो आये, उन हवाओं को सलाम
    चूम लूँ मैं उस जुबां को जिस पे आये तेरा नाम
    सबसे सुन्दर सुबह तेरी
    सबसे सुन्दर तेरी शाम
    तुझ पे दिल कुरबान
    ऐ मेरे प्यारे वतन,
    ऐ मेरे पिछड़े चमन
    तुझ पे दिल कुर्बान.
  4. भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायें,
    भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायें
    आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें ।
    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
  5. गूँजे कहीं पर शंख,
    कही पे अजाँ हैं,
    बाइबिल है, ग्रन्थ साहब है,
    गीता का ज्ञान हैं,
    दुनिया में खी और यह मंजर नसीब नही,
    दिखाओ जमाने को यह हिन्दुस्तान हैं.

Shayari of Deshbhakti Hindi me

  1. लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
    भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
    ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
    कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।
  2. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं,
    देखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में हैं,
    वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां,
    हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं.
  3. हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि
    हम भारतीय हैं।
    जय भारत, वन्‍दे मातरम!
    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
  4. Jab Rishte Raakh Mein Badal Gaye,
    Insaniyat Ka Dil Dahal Gaya,
    Main Poochh Poochh Ke Haar Gaya,
    Kyon Mera Bhaarat Badal Gaya?
  5. जब देश में थी दिवाली, वो झेल रहे थे गोली
    जब हम बैठे थे घरों में, वो खेल रहे थे होली
    क्या लोग थे वो अभिमानी
    है धन्य वो उनकी जवानी
    जय हिन्द!!

Hindi me Watan Shayari

  1. आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
    शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
    बची हो जो एक बूंद भी लहू की
    तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे
  2. Mukut Himalaya
    Hridaya me tiranga
    Aanchal me ganga layi hai
    Sab punya, Kala aur
    Ratna lutane dekho
    Bharat mata aai hai..Bharat Mata ki Jai
  3. बस ये बात हवाओं को बताये रखना,
    रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
    लहू देकर भी जिसकी हिफाजत की शहीदों ने,
    उस तिरंगे को सदा दिल में बसायें रखना.
  4. किसी को लगता हैं हिन्दू ख़तरे में हैं,
    किसी को लगता मुसलमान ख़तरे में हैं,
    धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारों,
    पता चलेगा हमारा हिंदुस्तान ख़तरे में हैं.
  5. है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर,
    इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
    है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय,
    जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं.

Desh Shayari in Hindi | Republic Day Shayari in Hindi

  1. अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
    सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।
  2. सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी सबसे न्यारा है
    वो देश हमारा है, वो देश हमारा है
    जहाँ जाति भाषा से बढ़कर देशप्रेम की धारा है
    वो देश हमारा है, वो देश हमारा है…
  3. न पूछो ज़माने को,
    क्या हमारी कहानी है,
    हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,
    की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं ……!!!
  4. वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये ,
    रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये ,
    दिल एक है जान एक है हमारी ,
    हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी।गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
  5. कुछ पन्ने इतिहास के
    मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ,
    जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ,
    जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ.

Independence Day Shayari in Hindi स्वतंत्रता दिवस शायरी

  1. उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
    जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं.
  2. नज़ारे नज़र से ये कहने लगे,नयन से बड़ी चीज कोई नहीं
    तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी, वतन से बड़ी चीज कोई नहीं!
  3. मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है,
    कि चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है,
    मैं अमन पसंद हूँ,
    मेरे शहर में दंगा रहने दो,
  4. अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं
    आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं
    वंदन करो उन सेनानियों को
    जो मौत के आँचल में जिए जाते हैं…
  5. ये दुनिया….एक दुल्हन
    ये दुनिया….एक दुल्हन…दुल्हन के माथे पे बिंदिया
    I Love My India…!!

To ye thi kcuhh behatrin and latest desh bhakti shayari in hindi. इन देश भक्ति शायरी, वतन शायरी को पढ़ें और इसे अपने प्रियजनों के साथ शेयर करें.

यदि आपके पास कुछ और अच्छी देश भक्ति शायरी की कलेक्शन हैं तो प्लीज इसे कमेंट बॉक्स में लिखे.

Comment || Share 🙂

About the author

WikiHi

Leave a Comment