CBSE CTET Online Form

CTET December Online Form 2019 – CTET से जूरी सारी जानकारी

Written by WikiHi

आज के इस पोस्ट मे CTET December Online Form 2019 से जूरी पुरि जानकारी यहाँ मिल जायेगी. आप सभी को बता दें कि CTET December Online Form 2019 online भरा जाना है 19 August से और इसका लास्ट date 18 Sept. 2019 होगा.

CTET से जूरी सारि जानकारी के साथ साथ आपको यहाँ वो direct link भी दिया जाएगा जिससे आप online अप्लाई कर सकते है.

इसके लिए सभी इनफार्मेशन इसके ऑफिसियल साईट पर दी गयी है, और इसके ऑफिसियल साईट का direct link नीचे दिया गया है जिससे आप online अप्लाई भी कर सकते है.

https://ctet.nic.in/CMS/PUBLIC/HOME.aspx

CTET – All Information

साथ हि ये ऑफिसियल notification आप सभी देख सकते है जिसमे बहुत सारि जानकारियां दी गयी है.

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION
9156
No.: CBSE/CTET/December/2019
Date: 16-08-2019
Press Release
CTET-December 2019
The Central Board of Secondary Education will conduct the 13th edition of Central Teacher Eligibility Test (CTET) on 08-12-2019 (Sunday). The test will be conducted in 20 (Twenty) languages in 110 cities all over the country. The detailed Information Bulleting containing details of examination, syllabus, languages, eligibility criteria, examination fee, examination cities and important dates will be available on
CTET official website www.ctet.nic.in from 19-08-2019.
The candidates are requested to download the Information Bulletin only
from the above-mentioned website and read the same carefully before applying.
The aspiring candidates have to apply online only through CTET website
www.ctet.nic.in. The online application process will start from 19-08-2019. The last date for submitting online application is 18-09-2019 and fee can be paid upto 23-09-2019 till 15.30 PM
Director (CTET)
Secretary, CBSE

How to apply for CTET 2019

1. सीटेट की ऑफिशल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाएं
2. अप्लाइ ऑनलाइन के लिंक को खोलें
3. ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म को भरें और रजिस्ट्रेशन नंबर/ऐप्लिकेशन नंबर को नोट कर लें
4. लेटेस्ट फोटोग्राफ और सिगनेचर को अपलोड करें
5. ई-चालान या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से परीक्षा शुल्क भरें
6. रेकॉर्ड और भविष्य में इस्तेमाल के लिए कन्फर्मेशन पेज को प्रिंट कर लें

APPLY ONLINE  Click Here
DOWNLOAD NOTIFICATION Click Here

CTET Application Fees

Fees- Single Paper

General/OBC- रू. 700

SC/ST- रू.  350

Fees- Both Paper

General/OBC- रू. 1200

SC/ST- रू.  600

CTET Important Dates

  • आवेदन की आरंभ  तिथि –19 अगस्त  -2019
  • आवेदन की अंतिम  तिथि –18 सितंबर – 2019
  • परीक्षा  तिथि – 8 दिसंबर   2019

CTET Qualifications

पहली से पांचवीं क्लास तक

1. सीनियर सेकंड्री (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले हों या उत्तीर्ण हों।

2. सीनियर सेकंड्री (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 45% अंकों के साथ और एनसीटीई (मान्यता मानदंड एवं प्रक्रियाएं), रेग्युलेशन 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी नाम से जाना जाए) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले हों या उत्तीर्ण हों।

3. सीनियर सेकंड्री (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4-वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले हों या उत्तीर्ण हों।

4. सीनियर सेकंड्री (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले हों या उत्तीर्ण हों।

5. स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले हों या उत्तीर्ण हों।

कक्षा पांच से आठ तक

1. स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले हों या उत्तीर्ण।
2. स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ और एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल होने वाले हों या उत्तीर्ण।
3. स्नातक कम से कम 45%अंकों के साथ और इस संबंध में समय-समय पर जारी एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रियाएं) रेग्युलेशन्स के अनुसार एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल होने वाले हों या उत्तीर्ण।
4. सीनियर सेकंड्री (अथवा इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले हो या उत्तीर्ण हों।
5. सीनियर सेकंड्री (अथवा इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय बीए/बीएससी.एड अथवा बीए.एड/बीएससी.एड के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले हों या उत्तीर्ण हों।
6. स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ और एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) में शामिल होने वाले हों या उत्तीर्ण हों।

About CTET

आरटीई अधिनियम की धारा 23 की उपधारा (1) के प्रावधानों के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 23 अगस्त, 2010 को अधिसूचना और 29 जुलाई, 2011 को एक व्यक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता रखी। कक्षा I से VIII के लिए शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र हो। यह अंतरिम प्रावधान था कि किसी व्यक्ति को आरटीई अधिनियम की धारा 2 के खंड (एन) में निर्दिष्ट विद्यालयों में शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होने के लिए आवश्यक योग्यता में से एक यह है कि उसे पास होना चाहिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) जो उपयुक्त सरकार द्वारा एनसीटीई द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएगी।

शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होने के लिए न्यूनतम योग्यता के रूप में टीईटी को शामिल करने का औचित्य निम्नानुसार है:

यह भर्ती प्रक्रिया में शिक्षक गुणवत्ता के राष्ट्रीय मानकों और बेंचमार्क लाएगा;
यह शिक्षक शिक्षण संस्थानों और इन संस्थानों के छात्रों को अपने प्रदर्शन मानकों में और सुधार लाने के लिए प्रेरित करेगा;
यह सभी हितधारकों को एक सकारात्मक संकेत भेजेगा कि सरकार शिक्षक गुणवत्ता पर विशेष जोर देती है
मानव संसाधन विकास मंत्रालय, सरकार। भारत ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

About the author

WikiHi

Leave a Comment