बिहार प्रवासी मजदूर रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2020, Bihar Pravasi Majdoor Registration Online Form 2020, Bihar Pravasi Panjikran, Bihar Yatra Panjikran Prapatr 2020, बिहार प्रवासी श्रमिक रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म 2020, Bihar Migrant Registration Form, Bihar Migrant Workers Registration, Bihar Migrant Workers Return Form, Bihar Migrant Registration Service, Bihar Migrant Labourers Online Registration, Bihar Majdur Registration Form, Bihar Migrant Workers Return Registration Form,
Bihar Pravasi Majdur Registration Form 2020: नमस्कार, सभी बिहार प्रवासी मजदुर के लिए बहुत ही अच्छी खबर ये है कि जो भी लोग लॉक डाउन के कारन बिहार से बाहर फसे हुए हैं उन्हें वापस घर लाया जायेगा. सभी मजदूरों और स्टूडेंट के लिए ये वाकई अच्छी खबर है. आपको बता दें कि इन सभी को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. रजिस्ट्रेशन करने के पूरी प्रक्रिया निचे शेयर की गयी है और उसके बाद आप बिहार आ सकते हैं. आपको बता दें की बिहार सरकार के द्वारा कुछ नंबर और साईट जारी किये गए हैं जहाँ से आप घर आने के लिए फॉर्म भर सकते है. CM नीतीश कुमार ने COVID-19 (कोरोनावायरस) महामारी के कारण अन्य राज्यों में फंसे लोगों की वापसी के लिए बिहार प्रवासी श्रमिक ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म योजना शुरू की है.
तो यदि आप भी बिहार प्रवासी हैं और बिहार वापस लौटना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन करवा कर आप वापस लौट सकते हैं. इस आर्टिकल में सारी जानकारी शेयर की गयी है. और जैसा की आप निचे के न्यूज़ में देख सकते हैं.

यदि आप बिहार राज्य से हैं और बिहार के बाहर किसी राज्य में फसे हुए हैं तो आपको बता दें की बिहार सरकार स्पेशल ट्रेन चला रही है और इसके द्वारा घर वापस आने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. अब कुछ वेबसाइट की लिस्ट भी शेयर कर दी गयी है जहाँ से आप इसके फॉर्म को भर सकते हैं. बहुत से लोगों को पता नहीं है कि वापसी के लिए घर जाने वाली ट्रेन में वो कैसे बैठ पाएंगे, और क्या क्या करना होगा. इस कारण ये पोस्ट आप सभी के लिए लिखी गयी है.
बिहार आने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
तो निचे आप सभी को बिहार प्रवासी मजदुर Registration के लिए सभी राज्य के लिए डायरेक्ट लिंक दिया गया है. तो आप अभी जिस भी राज्य में हैं उस राज्य के लिंक पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

बिहार आने के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
उच्च प्राधिकारी | बिहार सरकार |
योजना | Pravasi Yatra Panjikaran |
घोषित योजना | CM Nitish Kumar |
लाभ | घर वापस आने में मदद करें |
पंजीकरण मोड | Call के द्वारा |
अनुच्छेद श्रेणी | बिहार प्रवासी श्रमिक पंजीकरण |
सरकारी वेबसाइट | labour.bih.nic.in |
गृह मंत्रालय भारत ने कहा है कि वे प्रवासी श्रमिकों और छात्रों को उनके घर भेजने के लिए विशेष ट्रेनें चलने जा रहे हैं. तो इस प्रकार बिहार सरकार ने भी एक्शन लिया और १९ नोडल अधिकार सेलेक्ट किये जिसकी पूरी लिस्ट निचे दी गयी है.
तो यदि आप भी अपना राज्य बिहार आना चाहते हैं तो आपको अपने राज्य के नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर पर कांटेक्ट करना होगा और बताना होगा की आप कहाँ पर फसे हुए हैं और कहाँ जाना चाहते हैं.

आपको यहाँ पर क्लियर कर दें की इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है. आपको ऊपर के नंबर पर कॉल करके की रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. आप बिहार कोरोना सहायता के लिए ऑनलाइन फॉर्म जरुर भर सकते हैं. घर वापसी के लिए आपको नोडल अधिकारी को कॉल करना है.

बिहार के बाहर लॉकडाउन की स्थिति में फंसे हुए मज़दूरों, छात्रों, पर्यटकों आदि को सम्बंधित राज्यों, जहाँ पर वे फंसे हुए हैं वहां पंजीकरण करवाना होगा ।
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) May 3, 2020
सभी राज्यों में पंजीकरण का कार्य जारी है ।
अनुरोध है कि जिन राज्यों में वे फ़ंसे है वहाँ पंजीकृत करवा लें।https://t.co/qI8IDhBZy0 pic.twitter.com/T2AczpKxR8