Hindi Essay

Short Essay on ‘Christmas’ in Hindi | ‘Christmas’ Par Nibandh

Written by WikiHi

Christmas Essay in Hindi – ‘क्रिसमस’ पर निबंध’

Hello Friends, आज के इस पोस्ट में आप सभी को मिलेगी क्रिसमस पर निबंध. आप इस पोस्ट से क्रिसमस के बारे में जान पाएंगे तथा साथ ही क्रिसमस पर शोर्ट तथा लॉन्ग निबंध लिख पाएंगे.

यहाँ पर हम छोटे और स्कूल जाने वाले बच्चों के लिये क्रिसमस पर कई प्रकार के निबंध उपलब्ध करा रहे है जो इन विद्यार्थीयों को उनके स्कूल प्रोजेक्ट तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता आदि के लिये उपयुक्त साबित होगा.

तो हमें पूर्ण आशा है की आपको ये essay on Christmas in Hindi पसंद आएगी तथा आप इसे पढने के बाद अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करेंगे.

‘क्रिसमस’ ईसाइयों का प्रसिद्द त्यौहार है. यह 25 दिसंबर को प्रति वर्ष सम्पूर्ण विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है. क्रिसमस एक बड़ा त्योहार है जिसे लोगों द्वारा ठंड के मौसम में मनाया जाता है. क्रिसमस का त्यौहार ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. यह ईसाइयों का सबसे बड़ा और खुशी का त्यौहार है. इसे ‘बड़ा दिन’ भी कहा जाता है.

इस दिन पर सभी एक सांस्कृतिक अवकाश का लुफ्त उठाते है तथा इस अवसर सभी सरकारी (स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान, प्रशिक्षण केन्द्र आदि) तथा गैर-सरकारी संस्थान बंद रहता है. इस उत्सव को लोग बहुत उत्साह और ढ़ेर सारी तैयारीयों तथा सजावट के साथ मनाते है.

क्रिसमस के त्यौहार की तैयारियां पहले से होने लगती हैं. क्रिसमस के दिन घरों की सफाई की जाती है एवं ईसाई लोग अपने घर को भलीभांति सजाते हैं. नए-नए कपड़े खरीदे जाते हैं.

इस दिन इसाई धर्म के लोग भगवान की प्रार्थना करते हैं तथा प्रभु इशु के सामने अपने किये गए गलतियों के लये माफ़ी मांगते हैं. अपने भगवान ईसा मसीह के गुणगान में वे सभी साथ मिलकर भजन भी गाते हैं. इसके बाद वे सभी अपने बच्चों तथा मेहमानों को ‘क्रिसमस’ के लिए उपहार भी देते हैं. इस दिन अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों को ‘क्रिसमस’ कार्ड भी देने की परम्परा है. सभी लोग इस उत्सव में काफी धूमधाम से शामिल होते हैं तथा इसका आनंद अपने परिवारों के साथ उठाते हैं.

ईसा मसीह ऊँच-नीच के भेदभाव को नहीं मानते थे . अत: क्रिसमस का पावन पर्व भी किसी एक का नहीं अपितु उन सभी का है जो उनके समर्थक हैं तथा उन पर आस्था रखते हैं .

इस त्योहार पर ‘क्रिसमस-ट्री’ सजाने का विशेष महत्व है . यूरोपीय देशों में तो इसकी सजावट व भव्यता देखते ही बनती है . भारत में भी इसके महत्व को अब विस्तृत रूप से देखा जा सकता है . परिवार के सभी सदस्य इस दिन ‘क्रिसमस-ट्री’ के चारों और एकत्रित होते हैं . सभी मिलकर प्रभु ईसा मसीह का स्तुतिगान तथा प्रार्थना करते हैं.
क्रिसमस के त्यौहार में केक का विशेष महत्व है. इस दिन लोग एक-दूसरे को केक खिलाकर त्यौहार की बधाई देते हैं. सांताक्लाज का रूप धरकर व्यक्ति बच्चों को टॉफियां-उपहार आदि बांटता है.

‘क्रिसमस’ की प्रमुख बातें ~

  • क्रिसमस’ पर्व प्रत्येक वर्ष 25 दिसम्बर को मनाया जाता है.
  • ‘क्रिसमस’ ईसा मसीह के जन्मदिन को मनाया जाता है.
  • ‘क्रिसमस’ इसाई धर्म के लोगों का सबसे बड़ा तथा प्रमुख त्यौहार है.
  • इसे ‘बड़ा दिन’ भी कहते हैं.
  • ‘क्रिसमस’ के 15 दिन पहले से ही लोग इसकी तैयोरिओं में जुट जाते हैं.
  • घरों तथा चर्चों की सफाई की जाती है तथा नए कपडे ख़रीदे जाते हैं.
  • ‘क्रिसमस’ के कुछ दिन पहले से ही चर्च में विभिन्न कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं जो नए साल तक चलता रहता है.
  • ‘क्रिसमस’ के दिन भगवान ईसा मसीह की गुणगान में भजन गाये जाते हैं.
  • ‘क्रिसमस’ के दिन ईसाई समाज के लोग जुलुस भी निकालते हैं जिनेम यीशु मसीह की झांकियां प्रस्तुत की जाती है.
  • ‘क्रिसमस’ की सुबह गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया जाता है.
  • ‘क्रिसमस’ का सबसे महत्वपूर्ण व्यंजन केक है. इसके बिना ‘क्रिसमस’ अधुरा माना जाता है.
  • इस दिन लोग अपने घरों के बिच में ‘क्रिसमस’ के पेड़ को सजाते हैं.
  • इस दिन अन्य धर्म के लोग भी चर्च में मोमबत्तियां जलाकर प्रार्थना करते हैं.

आप इनमे से महत्वपूर्ण वाक्य को चुनकर अपने लिए बेहतरीन short essay on Christmas in Hindi या फिर long essay on Christmas in Hindi बना सकते हैं.

पोस्ट अच्छी लगने पर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

About the author

WikiHi

Leave a Comment